PM Kisan New Registration 2023-24: PM Kisan Yojana Apply Online | PM Kisan Yojana New Registration Kaise Kare

Pratiksha Yadav

PM Kisan New Registration 2023-24

PM Kisan New Registration 2023-24 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की पीएम किसान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है! इस योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन शुरू की कर दिए है! इसमें आप खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आप सभी लोग अपना घर बैठे किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !payment processed pm kisan,pm kisan 15 installment,pm kisan registration,pm kisan mobile number change,waiting for approval by state pm kisan,pm kisan new update today,land seeding no in pm kisan,pm kisan helpline number

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है 

“पीएम किसान सम्मान निधि योजना” भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक कृषि समर्थन योजना है! जो किसानों को सीधे नकद अनुदान प्रदान करने का उद्देश्य रखती है! इस योजना के तहत, शीर्षक “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” है! और इसका क्रियान्वन 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुआ था!

इस योजना के अंतर्गत, सरकार भूमि-धारी किसानों को साल में तीन बार ₹6,000 का सीधा नकद अनुदान प्रदान करती है! यह राशि किसान की जमीन दर के आधार पर होती है! और यह आमतौर पर तीन भुगतानों में बाँटी जाती है!

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छोटे और सीमांत क्षेत्रों के किसानों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना है! इसके माध्यम से, सरकार उनको सीधे नकद अनुदान प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास कर रही है!

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कैसे करे नया रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने किसान सम्मान निधि योजना का पेज खुल कर आ जायेगा !
  • अब आपके इस पेज में एक नया ऊपर विकल्प मिलेगा जिसमे लिखा होगा! New Farmer Registration जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जायेगा !
  • यहाँ पर आपसे पेज में अगर आप शहरी क्षेत्र के है! तो वह पर आपको Rural Farmer Registration के आप्शन पर क्लिक करना है! अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो आपको Urban Farmer Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा! और अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा! और मोबाइल नंबर आपका आधार नंबर से लिंक होना! चाहिए इसके बाद आपको State सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा !
  •  इसके बाद आपको Get OTP के आप्शन पर क्लिक कर देंगे! अब आपके मोबाइल नंबर एक OTP आया होगा! उसे यहाँ पर आपको सबमिट कर देना है इसके बाद आपको फिर से कैप्चा कोड भर देना है ! इसके बाद आपको सबमिट कर देना है !
pm kisan 15th installment date 2023,pm kisan new registration,pm kisan 14th installment date 2023,pm kisan new update,pm kisan 16th installment date 2023,fto not processed pm kisan,pm kisan online apply 2023,pm kisan fto not processed,pm kisan apply online 2023,pmkisan,pm kisan new registration 2023,how to apply pm kisan yojana online 2023,pm kisan 15th installment
  • जैसे आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने Enter Aadhaar Registerd Mobile OTP आया होगा! अब आपको यहाँ पर मोबाइल पर आये हुए OTP को दर्ज करना होगा ! अब आपको Verifay Aadhaar OTP करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आ जायेगा! अब यहाँ पर आपकी जो भी जानकारी है वह सभी सही सही ध्यान पूर्वक भर देनी होगी !
  • इसके बाद आपको अपने खतौनी की पूरी जानकरी दर्ज करनी है! अगर इसमें आप सिंगल है तो आपको सिंगल वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है! इसके बाद आपको खतौनी से जुडी पूरी प्रक्रिया को दराज करना है !
  • इसके बाद आपको अपनी खतौनी को अपलोड करना होगा! और फाइल को आपको पीडीऍफ़ के रूप में अपलोड करना होगा !
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना है! इसके बाद आपको आपका फॉर्म सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा !
  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा !
  • इस प्रकार से आप सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन बड़ी ही आसानी से कर सकते है !

यह भी पढ़े : UP scholarship digilocker problem 2023-24: Up scholarship digilocker problem solve | scholarship digilocker kaise verify karen | up scholarship

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.

Leave a Comment