Pension life Certificate Online 2023-24: Jeevan Pramaan Patra kaise banaye | How to Make Pensioner Life Certificate | Step by Step Guide 2023

Pratiksha Yadav

Pension life Certificate Online 2023-24

Pension life Certificate Online 2023-24 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की सभी पेंशनधारियों के लिए अब एक जीवन प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है! अभी जल्द में ही लाइफ सर्टिफिकेट को बनाने में काफी सारे बदलाव किये गए है! और अगर आप सभी को इस बदलाव के बारे में आप सभी को नहीं पता है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की आपको कैसे ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट बनाना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा ! bank pension updation latest news,vidhwa pension,disability pension latest news,bank retirees pension updation latest news,epfo pension latest news,eps 95 pension latest news 2023 today,pension life certificate online,mariakutty pension,vridha pension,how to withdraw pension contribution from pf,eps 95 pension,pension updation of bank retirees,mariyakutty pension,lic pension plan 2023,kshema pension latest news

जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाये 

  • सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए इसका नया सोफ्ट्वेयर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करना होगा !
  • अब आपको इसे ओपन करना होगा ! इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होकर अ जायेगा !
  • अब यहाँ पर आपको पेंशनर का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ! इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा !  अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको इसमें फिल करना होगा ! इसके बाद आपको ok के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब आपके सामने इसका दूसरा नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको Pensioner Details दर्ज करनी होगी !
  • अब यहाँ पर आपको सबसे पहले पेंशनर का नाम , इसमें आपको जो भी पेंशन जिस स्कीम से मिल रही है उसको सेलेक्ट करना होगा !
  • इसके बाद आपको निचे के आप्शन में जो भी आपको पेंशन मिल रही है उसको सेलेक्ट करना होगा !
  • अब आपको नीचे वाले आप्शन में PPO Number को दर्ज करना होगा इसे आप ऑनलाइन भी निकाल कर इसमें दर्ज कर सकते है !

  •  इसके बाद आपको अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और जो भी जानकारी है वह सभी भर देनी है !
  • इसके बाद आपको next वाले बटन पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आ जायेगा
  • यहाँ पर आपको नीचे दो आप्शन मिलेगे जिस पर आपको टिक कर देना है इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • अब यहाँ पर आपको PPO नंबर दिखाई देगा इसके बाद आपको क्लिक कर देना है और बायोमेट्रिक स्कैन पर क्लिक कर देना है !
  • यहाँ पर आपको उसकी ही फिंगर लगवानी है जो पेंशनर इसका लाभ ले रहा है यहाँ पर जैसे ही आप उसकी फिंगर लगायेगे तो आपके सामने आधार से जुडी पूरी जानकारी शो कर जाएगी !
  • यहाँ पर आपको प्रमाण की आईडी नंबर और PPO नंबर मिल जायेगा !
  • अब यहाँ पर आपको प्रिंट निकलने के लिए पोर्टल पर जाना होगा !

जीवन प्रमाण पत्र की प्रिंट आउट कैसे निकाले 

  • सबसे पहले आपको Chrome Browser में जाना होगा ! इसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करना होगा !
  • अब आपको इस ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपको Pensioner Login के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब यहाँ पर आपको प्रमाण आईडी जो दी गयी थी उसे दर्ज करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड फिल करना होगा ! इसके बाद आपको जेनेरेट OTP के आप्शन पर क्लिक करेगे !
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा उसे आपको इसमें दर्ज करना होगा इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा !
  •  और यहाँ पर आपको इसका लाइफ सर्टिफिकेट मिल जायेगा ! जिसको आप निकल सकते है !
  • इस प्रकार से आप सभी लोग अपना लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते है !

यह भी पढ़े : How to download E Aadhar Card Online 2023: ऐसे डाउनलोड करे मोबाइल से नया आधार कार्ड

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.

Leave a Comment