NREGA Job Card List 2023: में अपना नाम देखें, मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड

Ashiya Anjum

NREGA Job Card List 2023: में अपना नाम देखें, मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड

NREGA Job Card List 2023: में अपना नाम देखें, मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड:दोस्तों बता दें की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उन व्यक्तियों की लिस्ट है! जिन्होने भारत में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कार्यक्रम में नामांकित हैं! नरेगा कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली रोजगार गारंटी योजना है! जो सभी ग्रामीण परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का मजदूरी रोजगार प्रदान करती है! जिस के भीतर वयस्क अकुशल शारीरिक कार्य करने वाले लोग स्वेच्छा से काम कर सकते हैं!

उन नागरिकों में जो लोग नरेगा कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके हैं! और जो अब New List 2023 के तहत आते हैं! वह अब इस योजना के भीतर ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जा कर के आप अपने नाम को नरेगा लिस्ट में ऑनलाइन देख सकते हैं! Indian Government के द्वारा हर साल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी की जाती है! जिस में जिन लोगों का लिस्ट में नाम नहीं होता है! उन नए आवेदकों को जोड़ा जाता है! और जो लोग पात्र नहीं होते हैं! उन को लिस्ट से हटाया भी जाता है! पात्र नागरिक प्रत्येक वर्ष कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं!

भारत सरकार के द्वारा Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 के भीतर देश के शहरी और ग्रामीण गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार परिवारो को रोजगार प्रदान करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड 2023 को जारी किया गया है! यह लिस्ट हर राज्य के लिए अलग अलग जारी की जाती है! इस लिस्ट में जिन का भी नाम होता है! उन को नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है! इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को ग्राम पंचायत लेवल पर 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है!

Objectives of Nrega Job Card New List 2023

इस Nrega Job Card New List 2023 का मुख्य उद्देश्य गरीब बेरोजगार नागरिकों को प्रत्येक वर्ष काम से काम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है! जिस से गरीब नागरिकों को काफी मदद मिलती है! उन के आर्थिक जीवन में सुधार आता है! जिस से वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनते हैं!

Benefits of NREGA Employment Card 2023

Nrega Job Card New List 2023 को देखने के लिए आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है!आप घर बैठे ही इंटरनेट के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के ऑनलाइन देख सकते हैं! इस लिस्ट को आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं!  कार्ड में नरेगा रोजगार कार्ड का सम्पूर्ण विवरण होता है! इस योजना का लाभ देश के सभी राज्य ले सकते हैं!

Work to be provided under NREGA Job Card 2023

  • आवास निर्माण का काम
  • वृक्षा रोपण का काम
  • गोशाला
  • सिंचाई का काम
  • नेविगेशन का कार्य
  • गाँठ का काम
  • housing construction
  • tree planting
  • Cow shed
  • irrigation work
  • navigation function
  • knot work

Eligibility criteria for making NREGA job card 2023

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए!
  • नागरिक 18 साल या इस से अधिक का होना चाहिए!
  • आवेदक काम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए!
  • Applicant must be a permanent resident of India.
  • The applicant must have a ration card.
  • A citizen must be 18 years or above.
  • Applicant must be willing to work.

Nrega Job Card New List Important Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhar card
  • Ration card
  • income certificate
  • age certificate
  • mobile number
  • Address proof
  • passport size photo

details of payment of wages

नरेगा के तहत काम करने वाले नागरिकों की मजदूरी का भुगतान Bank Account या Post Office Account में DBT माध्यम से किया जाता है! नागरिकों के द्वारा किये गए कार्य की धनराशि उन के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है! जिन लोगों का Post Office में Account नहीं है! उन का गवर्नमेंट के द्वारा KYC के माध्यम से अकाउंट खोला जाता है!

How to register online for the NREGA job card?

  • सब से पहले आप को नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Data Entry का Section दिखाई देगा!
  • जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप के सामने All States List ओपन हो कर आ जाएगी!
  • जिस में से आप को अपने राज्य को क्लिक करना रहेगा!
  • इस के बाद आप के Screen पर एक New Page ओपन होगा!
  • यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा जिसे भर कर के आप को रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने  के बाद आप को पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना होगा!
  • जैसे-Financial Year, District, Block, Tehsil, User ID, Password आदि!
  • इस के बाद आप को नीचे कैप्चा कोड भरने के बाद लॉगिन के बटन को क्लिक करना होगा!
  • लॉगिन के बटन को क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को Registration and Job Card के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • लॉगिन बटन को क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने और चेक करने के बाद सेव के Button को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा!
  • फिर आप को मुखिया की एक पासपोर्ट साइज की फोटो को उपलोड करनी होगी, उपलोड करने के बाद फोटो को सेव करना होगा!

How to check online user registration status?

  • सब से पहले आप को नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को रिपोर्ट्स के सेक्शन में जा कर के Transparency and Accountability के लिंक को क्लिक करना होगा!
  • अब आप की स्क्रीन पर New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • आपको Month-wise Persondays planned, Work Planning, Data available for Labor Budget, Over Exploited/Critical/Irrigation Deprived Blocks में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप State Wise स्टेटस की स्थिति देख पाएंगे!

Process to see your name in Nrega Job Card New List?

  • सर्वप्रथम आप को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को नीचे Reports के Section के तहत जॉब कार्ड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो कर के आ जाएगी!
  • यहां पर आप को अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने मनरेगा ग्राम पंचायत module report का पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप को इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे- Financial Year,District,Block,Panchayat दर्ज करनी होगी!
  • इस के बाद में आप को प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने आप के क्षेत्र के जितने भी नरेगा जॉब कार्ड धारक के लाभार्थी होंगे!
  • उन सभी के नाम की लिस्ट आप के सामने ओपन हो कर के आ जाएगी!
  • इस के बाद आप को अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने जॉब कार्ड ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • जिस में आप की सम्पूर्ण जानकारी दी हुयी होगी!
  • इस कार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Ayushman Card New List में अपना नाम जोड़े 2023

Checking Payment Process in MNREGA

  • सब से पहले आप को राज्य मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप की स्क्रीन पर इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को अपना Financial Year, District, Block, Panchayat को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप को प्रोसीड के बटन को क्लिक करना होगा!
  • अब आप की स्क्रीन पर आप के क्षेत्र के उन सभी लोगों का नाम आ जायेगा जिन का जॉब कार्ड लिस्ट में नाम होगा!
  • इस के बाद आप को अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप की स्क्रीन पर उन कार्यों की पूरी लिस्ट आ जाएगी!
  • जो आप ने मनरेगा के भीतर किये हुए हैं! आप को उस कार्य पर क्लिक करना होगा!
  • जिस के भुगतान के बारे में आप को जानना है!
  • इस के बाद आप New Page पर आ जायेगे!
  • इस Page में आप को Muster Rolls Used के आगे आप को कुछ नंबर दिए गए होंगे!
  • जिन पर आप को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के कार्य की हाजरी, प्रतिदिन मजदूरी, उपस्थिति के अनुसार, देय राशि कुल नगद भुगतान की पूरी जानकारी देनी होगी!
  • इस प्रकार आप अपने कार्य की भुगतान की जानकारी देख सकते हैं!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.