Ayushman Card New List में अपना नाम जोड़े 2023

Ashiya Anjum

Ayushman Card New List में अपना नाम जोड़े 2023

Ayushman Card New List में अपना नाम जोड़े 2023:दोस्तों आप को बता दें की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा एक योजना चलाई जा रही है! इस योजना के भीतर जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में है! उन को गवर्नमेंट प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपये तक का फ्री इलाज की सुविधा देती है! यह इलाज आप देह के कुछ चुनिंदा अस्पताल जो आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं! उन में करवा सकते हैं! बता दें की बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन का नाम इस लिस्ट में नहीं है! और जिन लोगों का लनाम इस लिस्ट में नहीं है! वह लोग अपना नाम आयुष्मान लिस्ट में कैसे जोड़ सकते है! इस की पूरे जानकारी हम आप को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टीकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

दोस्तों बता दें आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब केवल ऑनलाइन माध्यम से की गयी है! जिन लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है! वह लोग इस का लाभ उठा सकते हैं!

यह भी पढ़ें:CSC P2E Unicef Training Project for CSC Academy and NIELIT Centers

how to add your name in ayushman card list

जो लोग भी अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं! वह नीचे बताये गए Step By Step Process को Follow करते हुए, अपने नाम को लिस्ट में जोड़ सकते हैं!

Step 1 

  • सब से पहले आप को आयुष्मान कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने एक New Option ओपन हो कर के आएगा!
  • जिसे क्लिक करने पर आप के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को लॉगिन आईडी और Password मिल जायेगा!

Step 2 

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप को दुबारा से Home Page पर आना होगा!
  • अब आप को यहां पर साइनइन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यहां पर आप को अपना Mobile Number डालना होगा!
  • इस के बाद आप को Verify OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप को अपने District, State और City को सेलेक्ट करना होगा!
  • इस के बाद आप को New के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद में आप के सामने एक New Page ओपन हो जायेगा!
  • इस में आप को डाउनलोड कार्ड और Add Member का विकल्प मिलेगा!
  • अब आप को Add Member के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने New Member Add करने का Form ओपन हो जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप के Mobile Number पर एक OTP आएगा!
  • OTP को आप को OTP Box में डाल कर के Verify करना रहेगा!
  • इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
  • इस प्रकार आप के द्वारा जोड़े गए नाम का Verification हो जायेगा!
  • और नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.