UP scholarship digilocker problem 2023-24
UP scholarship digilocker problem 2023-24: दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को बता दें! की इस समय इस स्कॉलरशिप के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई किये जा रहे है और इसमें एक नया आप्शन अपडेट होकर आया है! डीजीलाकर का है इसमें आप सभी लोग जब अपना डीजीलाकर वेरीफाई कर रहे है! और उसमे आपका वेरीफाई नहीं हो पा रहा है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है! की कैसे आपको यह समस्या सही करनी है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़े !up scholarship digilocker,up scholarship digilocker verify problem,how to verify digilocker in up scholarship,up scholarship 2023-24 apply digilocker problem,up scholarship 2023-24 apply digilocker,digilocker verification problem in up scholarship,up scholarship invalid digilocker response,
यूपी स्कालरशिप digilocker प्रॉब्लम कैसे करे solve
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में आ जाना है !
- अब यहाँ पर आपको सर्च में Digilocker एप्प टाइप करके सर्च करना है !
- अब यहाँ पर आपको सबसे ऊपर पेज में एप्प मिल जायेगा जिसे आपको इनस्टॉल कर लेना है !
- इसके अब आपको इस एप्प को ओपन कर लेना है !
- इसके बाद आपके एप्प खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपके सामने लिखा होगा Get Started यहाँ पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर आपको Sign-in का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना होगा !
-
अब यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखाई देगा एक Mobile/Aadhaar/Usrname इस प्रकार से दिखाई देंगे !
- यहाँ पर अगर आप आधार नंबर से लॉग इन करना चाहते है तो आपको अपना आधार नंबर 12 अंको का दर्ज करना होगा !
- इसके बाद आपको यहाँ पर 6 अंको का पिन कोड दर्ज कर देना है ! इसके बाद आप साइन इन पर क्लिक करेगे !
- अब आपके आधार कार्ड के लिंक मोबाइल नंबर एक OTP आया होगा ! उसे यहाँ पर दर्ज कर देना है !
- अब आपका एप्प लॉग इन हो जायेगा ! इसके बाद आपके सामने फिर नया पेज वही आयेगा यहाँ पर आपके सामने सर्च का एक आप्शन नीचे की तरफ दिखाई देगा !
- अब यहाँ पर Search For Documents में Aadhaar टाइप करेगे !
- अब यहाँ पर आपके सामने आधार कार्ड का आप्शन दिखाई देगा वह पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर एक पेज मिलेगा जिसमे इस प्रकार से Verifaye Yourself लिखा होगा ! इसे आपको Agree कर देना है !
- अब यहाँ पर जो भी आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर है! उस पर एक One Time Password आया होगा उसे यहाँ पर आपको सबमिट कर देना होगा !
- इस प्रकार से आपको यह काम कर लेना है ! इसके बाद आपको स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- वहां पर आपको लॉग इन कर लेना है इसके बाद आपको डीजीलाँकर सत्यापन करे पर क्लिक कर लेना है !
- अब यहाँ से बड़ी ही आसानी से आपका सत्यापन हो जायेगा !