Ration card kyc kaise kare 2023-24
Ration card kyc kaise kare 2023-24: दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की केंद्र और सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने का सख्त आदेश दे दिया है! और इसके साथ ही राशन कार्ड में जितने भी सदस्य है! उन सभी को ई-केवाईसी करवाना होगा इसे आप फिंगर बायोमेट्रिक तरीके या आधार कार्ड से अपना घर बैठे E-KYC कर सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है !की आपको कैसे ऑनलाइन राशन कार्ड की ई-केवाईसी करनी है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
इसके साथ ही आप सभी लोगो को बता दें! की अगर अपने अभी तक यह काम नहीं किया और और किया है! या राशन कार्ड में सिर्फ मुखिया ने ही अपना ई-केवाईसी किया तो सभी लोगो को यह काम जल्द ही करवा लेना है! अन्यथा आपको 2024 में राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा! और राशन कार्ड ही काट दिया जायेगा इसलिए आप सभी लोग मोबाइल से भी स्टेप बाई स्टेप मोबाइल से अपना ई केवाईसी कर सकते है ! ration card 14 number form fill up online,ration card form fill up 2023,ration card 5 number form fill up,ration card online apply up 2023,how to download ration card online up,ration card 4 number form fill up,ration card 14 number form fill up,ration card 13 no form fill up online
मोबाइल से राशन कार्ड में ई-केवाईसी कैसे करे
- सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से Mera Ration एप्प डाउनलोड करना होगा !
- अब इस एप्प को Open करने के लिए आप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेगे तो आपके सामने कुछ नोटिफिकेशन को Allow करने का आप्शन आयेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा !
- इसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे इसमें जैसे आपको नया राशन कार्ड अप्लाई करना है! या अपना राशन कार्ड चेक करना है! या फिर आधार सीडिंग करना है इस सभी जानकारी मिल जाएगी! और यही से अपना कोई भी कार्य करना है वह सभी कर लेने होंगे !
- अब यहाँ पर एक आप्शन मिलेगा जिस पर आपको Ration Card No or Aadhaar Card Number इस प्रकार से विकल्प दिखाई देगा !
- यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा! इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेगे! तो आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा तो इसमें जितने भी मेम्बर है! उन सभी के नंबर नाम मिल जायेगे !
- अब अगर इस राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग के आप्शन में Yes है तो आपको ई-केवाईसी नहीं करनी होगी !
- अब आओ सभी लोग यहाँ से चेक कर सकते है की आपका आधार कार्ड लिंक है या नहीं !
- अब अगर जिसका NO है तो वह सभी लोग कैसे करेगे! अपना ई-केवाईसी इसकी पूरी प्रक्रिया यही बतायेगे !
Ration Card E-Kyc
- सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में जाना है वहां पर आपको Ration Card E-Kyc UP टाइप करना है !
- अब आपको इसके ऑफिसियल लिंक पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से Link Aadhaar with ration cards ( Active and Deactive ) लिखा होगा !
- यहाँ पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना होगा !
- अब आपके सामने इसका दूसरा पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपका पूरा डाटा दिख जायेगा !
- अब यहाँ पर आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का आप्शन मिलेगा ! आपको इस पर टिक कर देना है !
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा और नीचे वाले विकल्प में अपना आधार नंबर टाइप कर देना है !
- इसके बाद आपको टिक करने का आप्शन मिलेगा आपको उस पर टिक कर देना है और Send OTP वाले बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आप सभी लोग अपना आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक कर सकते है !
यह भी पढ़े : Pradhan Mantri Awas Yojana Suchi 2023-24: प्रधानमंत्री आवास योजना नयी सूची में देखे अपना नाम