How To Download RC Online | Gaadi Ki RC Kaise Download Karen | Download RC Online 2024

Pratiksha Yadav

How To Download RC Online

How To Download RC Online : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें की आपको RC कैसे डाउनलोड करना है! अगर आपकी गाड़ी या बाइक की RC कही भी खो गयी तो आपको कैसे डाउनलोड करना है! या फिर आपको कैसे नयी आरसी ऑनलाइन कैसे करनी है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की गाड़ी की RC कैसे नयी अप्लाई करनी है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा! How to download rc, online RC kaise download karen, online rc download 2023, Car RC Download Bike RC Download Registation Certificate download, online RC Download 2023 download registation, certificate free gadi ki rc kaise download kare, download vehicle rc online, how to download rc,

गाड़ी की RC कैसे डाउनलोड करे 2024

  • यह आरसी डाउनलोड या नहीं अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको गाड़ी से लेकर आपकी सभी जानकारी मिल जाएगी ! और यहाँ पर आपको कई सारे आप्शन मिलेगे !
  • अब आपको इस पेज में नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा ! यहाँ पर आपको Vehicle Registration का आप्शन मिलेगा
  • अब आपको इसमें क्लिक करना होगा ! जैसे आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक नया पेज आयेगा !
  • यहाँ पर आपको Select State Name का विकल्प दिखाई देगा ! यहाँ पर आपको अपना राज्य चुनना होगा !
  • अब आपके सामने इसका पेज अपने आप ही खुल कर आ जायेगा !
  • अब यहाँ पर कोई भी सर्विसेज चेक करने के लिए आपको RTO सेलेक्ट करना होगा !
  • इसके बाद आपको Terms and Condition को टिक करने के बाद आपको प्रोसीड करेगे !

  • इसके बाद आप सभी के सामने एक नयी पॉपअप खुल कर आयेगी इस पर आपको Proceed पर क्लिक करना होगा !
  • इसमें आपको कई सारे विकल्प इसमें आपको जो भी काम करना है वह देख सकते है !
  • इसके बाद आपको एक नया पेज खोल कर देगा ! यहाँ पर ऑनलाइन सर्विस से जुडी सभी आप्शन आ जायेगे !
  • यहाँ पर आपको अगर RC को डाउनलोड करना है तो ऊपर दिए गए आप्शन Download Document का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करनी होगी !
  • इसमें सबसे पहले तो आपको service का आप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा इसमें आपको Additional Services का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा !
  • यहाँ पर आपको दिखेगा Update मोबाइल नंबर आधार पर क्लिक करना होगा !
  • तो आपके सामने एक दूसरा पेज आयेगा आपको यहाँ पर yes के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • अब यहाँ पर आपसे अपडेट मोबाइल नंबर का पेज मिलेगा इसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा भरने को वह भरना होगा !
  • इसके बाद आपको और भी जो जानकारी है वह भरनी होगी !
  • इसके बाद आपको निचे Show Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने आधार नंबर और जो भी जानकारी है वह भरनी होगी !
  • इसके बाद आपको I Agree के आप्शन में टिक करके वेरीफाई वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इसके बाद आपको नीचे कुछ पुरानी जानकारी देखने को मिल जाएगी! जैसे अपने अगर आधार नंबर में पहले कोई नंबर लगवाया है तो वह देखने को मिल जाएगी यहाँ पर !
  • इसके बाद आप सभी लोग अपनी RC को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है !

यह भी पढ़े : UP Pension Payment Status Problem Aadhar Is Not Seeded 2024: ऐसे सही करे तुरंत पेंशन का पैसा बैंक में कब तक आयेगा

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.

Leave a Comment