How to book train Ticket online
How to book train Ticket online : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की अगर आप भी घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन टिकेट बुक करना चाहते है! तो अब आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है! और इसमें आपके समय की भी बचत होगी और आपकी सेविंग भी होगी और आपको कही भी इमरजेंसी में कैसे टिकेट बुक करना है! तो आज हम सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आप लोग घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक कर सकते है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा हम आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप अभी निचे बताने वाले है!
IRCTC se ticket kaise book kare
- सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा वह पर आपको IRCTC App को लिख कर सर्च करना होगा ! अब आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुल कर आ जायेगा जिसे आपको इनस्टॉल कर लेना होगा !
- अब आपको एप्प जब डाउनलोड हो जायेगा तो आपको इसमें open का आप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेगे तो आपके सामने एक इस प्रकार का एप्प खुल कर आ जायेगा !
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से एप्प आयेगे!
-
जिसमे Book Ticket, My Bookings, PNR Enquiry, Last Transaction, upcoming jurney, cancel ticket के आप्शन दिखेगे इसमें आपको इसमें आपको जो भी करना है उस पर आपको सिलेक्ट कर देना होगा !
- यहाँ पर आपको टिकट कैंसिल करना है तो भी यहाँ से कर सकते है !
- और अगर आप अपने बुकिंग my bookings देखना चाहते है तो आप इस पर क्लिक कर सकते है !
- और अगर आप यह देखना चाहते है आपके सामने एक Chart Vacancy पर क्लिक कर ने के बाद देख सकते है की कितनी सीट खाली है !
- अब अगर आप नया टिकट बुक करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको बुक टिकट पर क्लिक कर लेना होगा !
- तो आपके सामने इसका दूसरा पेज खुल कर कुछ इस प्रकार का आयेगा !
- अब आपको इसमें कहा से कहाँ तक जाना है इसकी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी !
- अब आपको इसमें All Class के आप्शन पर क्लिक करेगे !
- अब आपको Search Trainके बटन पर क्लिक करेगे !
- अब आपके सामने इसकी पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी !
- अब इसमें आपको जैसा भी टिकट बुक करना है उस आप्शन पर क्लिक कर सकते है !
- इसके अलावा आपके सामने कोटा का आप्शन दिख रहा होगा ! जिसमे अगर आप महिला है या पुरुष है या विकलांग है जो भी आप उस पर सेलेक्ट कर सकते है !
- अब आपके सामने जिस डेट में जो भी टिकट बुक करना है वह यहाँ से बुक कर सकते है !
- अब आपको जिस डेट में जाने वाले है उस डेट में अपना टिकट बुक कर सकते है !
- इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर लेना होगा !
- इसमें जो भी ट्रेन Available है वही दिखेगी !
- इसके बाद आप सर्च ट्रेन के आप्शन पर क्लिक करेगे !
- अब आपके सामने दूसरा पेज आयेगा ! इस पेज में जो भी जानकारी है वह सभी यहाँ पर शो हो जाएगी !
- अब आपको पैसेंजर डिटेल्स के आप्शन पर क्लिक करेगे !
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
Sign In User ID/ New Registerd User
- अब आपके सामने साइन इन का पेज खुल का आ जायेगा !
- अब अगर अपने पहले से कभी टिकट बुक किया है तो आपके पास लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा !
- अगर आप नया टिकट बुक करने जा रहे है तो आपको रजिस्टर यूजर पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा इसमें जो भी जानकारी है वह सभी इसमें दर्ज कर देनी होगी !
- यह करने बाद आपको कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी सभी जानकारी दर्ज कर देनी होगी !
- इसके बाद आपके सामने अगले पेज के लिए क्लिक कर देना होगा !
-
अब आपके सामने पेमेंट का आप्शन आयेगा इसमें जिससे आपको पेमेंट पे करना है उस आप्शन को सेलेक्ट करेगे !
- अब अगर आप paytm के आप्शन पर क्लिक कर करेगे तो आपके सामने Credit card/net bainking का विकल्प आ जायेगा !
- इसमें आप जिससे भी अपना पेमेंट करना चाहते है उससे अपना पेमेंट कर सकते है !
- अब आपके सामने पेमेंट Successful लिख कर आ आ जायेगा !
- अब आपके सामने इसका पेज अपने आप से खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आप इसकी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है !
इस प्रकार से आप अपना ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक कर सकते है बड़ी ही आसानी से हमने आपको इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता दिया है !
यह भी पढ़े : PM Kisan Beneficiary Status Check New Update 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि बेनेफिसिअरी स्टेटस कैसे चेक करे