How to Apply CSC Registration 2023
How to Apply CSC Registration 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की सीएसीसी में अभी कुछ जल्द में ही बदलाव किये गए है! आप सभी को पहले सीएससी आईडी लेने में ज्यादा कुछ डाक्यूमेंट्स व Eligibilty न मांगता था! लेकिन अब आपको इसमें कई सारी परीक्षाओ को पास करना होगा और उनके सर्टिफिकेट लगाने होने तब आपको सीएससी आईडी मिलेगी तो आपको बता दें! की एक तरह से यह आईडी लेना आप सभी के लिए बहुत ही मुश्किल हो गया है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अतर्गत यह बताने वाले है! की आपको कैसे सीएससी आईडी मिलेगी! और कौन से लगेगे दस्तावेज यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
CSC New Registration 2023 New Process – CSC VLE New Registration – CSC Registration Required Documents
Important Documents
- वैध आधार और पैन कार्ड। इसे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रमाणित किया जाएगा!
- निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति!
- मतदाता सूची या निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) (आगे और पीछे)!
- पैन कार्ड!
- आधार कार्ड (आगे और पीछे)!
- आवेदक का फोटो!
- भारतीय पासपोर्ट/पुलिस सत्यापन रिपोर्ट – अभी आवेदन करें!
- उच्चतम योग्यता दस्तावेज़!
- टीईसी प्रमाणपत्र – अभी आवेदन करें!
- बैंक बीसी प्रमाणपत्र – ऑनलाइन आवेदन करें!
CSC Registraion online kaise kare 2023
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब होम पेज पर आने के बाद आपको Get Started का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जो की इस प्रकार का होगा !
- अब यहाँ पर दिए गए Terms And Conition पर टिक लगा कर Get Started पर क्लिक करना होगा !
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- यहाँ पर आपको CSC Application Type में Indiviual ही रहेगा फिर TEC certificate Number और BC/BF certificate number दर्ज करना होगा !और Validate के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने Authentication Details Banking Details,Documents आदि दर्ज कर सकते है !
- इसके बाद आपको एक विडियो भी अपलोड करनी होगी जहाँ पर अपने सीएससी सेण्टर लिया है! या जिस भी दुकान पर आप CSC Center खोल रहे है तभी आपका सीएससी रजिस्ट्रेशन पूरा माना जायेगा !
- इस प्रकार से आप सभी लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और ऊपर बाताये गये सभी दस्तावेज़ कम्पलीट होने चाहिए !