बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये जाने यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस
Ayushman card without ration card , without ration card how to get ayushman card ,
How To Apply Ayushman Card Without Ration Card 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की इस समय आयुष्मान कार्ड बहुत ही तेजी से बनाये जा रहे है! और केंद्र सरकार ने एक नयी अपडेट भी जारी की है! जिसमे जिन लोगो के राशन है! या उसमे जिन लोगो के राशन कार्ड में छह से अधिक यूनिट है! उन सभी का अब बिना किसी दस्तावेज के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे! और ऐसे में जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है! उन्हें चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं! वह सभी अपना आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवा सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड कैसे बनाना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
राज्य में राशन कार्ड न होने की वजह से जिन लोगो के के आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे है! उनके कार्ड अब आधार और वोटर आईडी कार्ड से बनाये जायेगे! इससे आयुष्मान कार्ड योजना तक लोगो की पहुच बहुत ही आसानी से बन जाएगी इससे आयुष्मान कार्ड बनाने में आपको कोई भी समस्या नहीं होगी !
Ayushman card mobile se kaise banaye , ayushman card list uttar pradesh , ayushman card kaise banwaye 2023, ayushman card online apply
देश के जो लाभार्थी Ayushman Bharat Golden Card सूची में पात्रता के अनुसार शामिल किये जायेगा! वही लोग जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ! हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े !
- सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website पर जाना होगा ! Official Website पर जाने के बाद आपके सामने वेब पेज खुल जायेगा !
- इस वेब पेज पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना होगा ! इसके बाद आखिर में जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा !
- फिर खाली बॉक्स में इस OTP को भरना होगा ! इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे! जैसे
- नाम से!
- मोबाइल नंबर से!
- राशन कार्ड के द्वारा!
- RSBI URN द्वारा!
- वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछे गयी सभी जानकारी भरे ! फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा!
आयुष्मान कार्ड मोबाइल कैसे बनाये
ayushman Card Online Apply करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा Ayushman Card Online Registration करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें!
यह भी पढ़े :New Ayushman Card List 2023 Kaise Dekhen : आयुष्मान कार्ड नयी लिस्ट जारी जल्द ऐसे चेक करे अपना नाम
• आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर विजिट करें!
• अब आपके सामने होम पेज पर Register Yourself & Search Beneficiary का विकल्प दिखाई देगा! उसे पर क्लिक करें!
अब आपके सामने नया फार्म खुल जाएगा! फार्म में मांगी गई सभी डिटेल जैसे प्रदेश का नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम, लिंग और जन्मतिथि आदि को भरना होगा! सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट करें!
• आप इस पेज पर नागरिक को सेल्फ यूजर का विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर को भरना होगा! इसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करना होगा! वेरीफाई करते ही आप लोगों हो जाएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा!
इस प्रकार से आप सभी लोग आयुष्मान कार्ड अपना बना सकते है! बिना राशन कार्ड के भी हमने आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर दी है! की कैसे आपको मोबाइल से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाना है !और यह कार्ड बनाने के लिए आपकी पात्रता क्या होनी चाहिए! हम उम्मीद करते है आपको मेरे द्वारा प्रदान की गए सम्पूर्ण जानकारी से आपको अच्छे से इसका पूरा प्रोसेस समझ में भी आ गया होगा !