ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करे
Driving License Status Details,Driving License renuwal kaise kare,Driving License application Status,Driving License download,driving license online apply kaise kare,driving license status,know your application status,driving license application status in uttar pradesh2023,driving license status by application number,how to check driving license (DL)Status,Driving license,track DL Application Status,Driving License Ka Status Kaise Check Kare
Driving License Ka Status Kaise Check Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा! की आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस कितना ही महत्वपूर्ण हो गया है! जिसके लिए आप सभी ने निश्चित रूप रूप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया होगा! और ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन किये जाने के बाद भी आप सभी को इस बात की टेंशन रहती है की आपका लाइसेंस बन गया है! या नहीं और कहा पर है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत बताने वाले है! की आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहा पर है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
हम आपको बता दें की ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करने के लिए आप सभी को आवेदन की संख्या और अपने जन्मतिथि को साथ में रखना होगा! ताकि आपको अपना लाइसेंस चेक करने में आसानी होगी !
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करे स्टेप बाय स्टेप
- ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा !
- अब आपको होम पेज पर आने के बाद Online Service के टैब में driving license related service का आप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने के बाद आपके समाने इसका एक नया एप्लीकेशन फॉर्म का आप्शन दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब क्लिक करने के बाद एक नया पेज मिलेगा जो की इस प्रकार का होगा !
- अब आपको यहाँ पर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करनी होगी! और मांगे जाने वाले कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !
- अंत में आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी !
- इस प्रकार से आप सभी लोग अपना स्टेटस देख सकते है !