CSC id lene ke liye kya kya document chahiye 2023: यहाँ से जाने कौन से लगेगे दस्तावेज

Pratiksha Yadav

CSC id lene ke liye kya kya document chahiye 2023

CSC VLE Registration 2023 -2024: csc registration 2023, csc vle registration 2023, csc new registration 2023, how to apply csc registration 2023, csc registration, csc aadhar center registration 2023, csc irctc registration, iibf registration process csc, new csc registration 2023 CSC id lene ke liye kya kya document chahiye 2023: दोस्तों अगर आप भी 10 th या 12th पास है! और अपना खुद का जन सेवा केंद्र खोल कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है! और यह जानना चाहते है! की आपको कौन कौन से जरुरी दस्तावेज़ लगाने होंगे! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा!

आपको बता दें की सीएससी सेंटर कैसे खोले और कौन से दस्तावेज लगाने जरुरी होंगे! इसमें आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और भी कई सारे दस्तावेज लगाने होंगे! और इन दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा! ताकि आप आसानी से अपने अपने जन सेवा केंद्र खोलने हेतु सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा!

Important Documents

CSC Registraion online kaise kare 2023

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
  • अब होम पेज पर आने के बाद आपको Get Started का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • अब क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जो की इस प्रकार का होगा !
  • अब यहाँ पर दिए गए Terms And Conition पर टिक लगा कर Get Started पर क्लिक करना होगा !
  • अब क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
  • यहाँ पर आपको CSC Application Type में Indiviual ही रहेगा फिर TEC certificate Number और BC/BF certificate number दर्ज करना होगा !और Validate के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने Authentication Details Banking Details,Documents आदि दर्ज कर सकते है !
  • इसके बाद आपको एक विडियो भी अपलोड करनी होगी जहाँ पर अपने सीएससी सेण्टर लिया है! या जिस भी दुकान पर आप CSC Center खोल रहे है तभी आपका सीएससी रजिस्ट्रेशन पूरा माना जायेगा !
  • इस प्रकार से आप सभी लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और ऊपर बाताये गये सभी दस्तावेज़ कम्पलीट होने चाहिए !

यह भी पढ़े : UP Viklang Certificate Online Apply 2023 : ऐसे बनाये ऑनलाइन विकलांग सर्टिफिकेट जाने पूरी जानकारी

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.

Leave a Comment