CSC Aeps Bank BC Digipay CyberCrime Cash Withdrawal New Update
दोस्तों अगर आप एक जन सेवा केंद्र संचालक हैं या फिर AePS ग्राहक सेवा केंद्र बैंक BC चलाते हैं! और लोगों के खाते से पैसे जमा निकासी करने का काम करते हैं! तो आप सभी के लिए ज़रूरी सूचना है! कि आजकल बहुत सारे गिरोह चल रहे हैं! जो CSC जनसेवा केंद्र बैंक BC AePS Digipay चलाने वाले लोगों को टारगेट करते हैं!
उनके फ़ोन पे या गूगल पे या अन्य किसी माध्यम बैंक BC VLE के खाते में से पैसे डलवाकर उसे नगद पैसे ले लेते हैं! और फिर वो पीछे से क्योंकि पैसा साइबर क्राइम के माध्यम से आया हुआ होता है! किसी के खाते से चोरी किया हुआ होता है! तो पुलिस उस VLE का खाता सीज कर देती है! उससे पैसे की रिकवरी करती है! या बोलती है की आपने जिस किसी को पैसे पैसे दिए आप जो बता रहे उसके सबूत दीजिए व उस आदमी को पकड़वाने में मदद करिए!
इसके लिए ज़रूरी है की आप ऐसे किसी लेन देन से बचे व केवल Aeps अथवा Bank BC कंपनी द्वारा दिये गये Portal के माध्यम से ही बैंकिंग Transaction करे व उसका लेन देन रजिस्टर भी हमेशा सेंटर पर रखे!