How To Link Aadhar With Pan जाने लास्ट डेट क्या है
How To Link Aadhar With Pan जाने लास्ट डेट क्या है: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं आधार कार्ड को पैन से लिंक करना जरूर कर दिया गया है! जिस की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 राखी गयी थी! जिस को बढ़ा कर के पाहले 31 मार्च किया गया था! लेकिन अब इस को बढ़ा कर के 30 जून 2023 कर दिया गया है! तो जिस जिस ने भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है! वह जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर लीजिये! आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है!
Know what will happen if PAN is not linked to Aadhaar
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं आयकर विभाग कई बार चेतावनी दे चुका है! की आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक कर लीजिये! यदि आप नहीं करते हैं! तो आपका पैन कार्ड निष्क्रीय कर दिया जायेगा! यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं! तो आप का पैन कार्ड 1 जुलाई से निष्क्रीय कर दिया जायेगा! इस स्थिति में पैन कार्ड से जुड़ा कोई भी काम आप नहीं कर पाएंगे!
Pan Card
जैसा की आप सभी जानते हैं! पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचानपत्र है! जोकि एक यूनिक 10 अंकों का पहचान पत्र होता है! जो व्यक्ति या निकाय की आयकर विभाग के साथ सम्बंधित सभी वित्तीय लेन देन को ट्रैक करने के लिए उपयोगी होती है! पैन कार्ड में उन्ही व्यक्तियों का नाम, पिता का नाम, DOB और यूनिक पैन नंबर दिया जाता है! जो आयकर विभाग के द्वारा प्रत्येक कार्यवाही के लिए इस्तेमाल किया जाता है!
यह भी पढ़ें: Aadhar Address Change Online बिना किसी प्रूफ के करे आधार में एड्रेस अपडेट
How To Link Aadhar With Pan
- सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Quick Link के Section में आप को Link Aadhar के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने इस का एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर इंटर करना होगा!
- फिर आप को OTP का Verification करना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- अब आप का आधार कार्ड आप के पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा!
How To Check Pan Card Aadhar Card Link Status
- सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Quick Link के Section में ही आप को Link Aadhar Status का विकल्प मिलेगा!
- जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- अब आप के सामने इस का स्टेटस पेज ओपन हो कर के आएगा!
- अब आप को यहां आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप को स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा!