Zero Balance Current Account Opening Online 2024
Zero Balance Current Account Opening Online 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की बैंकों में खाता दो प्रकार के खोले जाते है एक Saving Account और दूसरा Current Account सेविंग अकाउंट जैसा की आप सभी लोग नाम से ही पता चलता है! की यह सेविंग्स के लिए खोला जाता है ! छोटे -छोटे ट्रांजक्शन के लिए ओपन कराये जाते है! सेविंग अकाउंट को बड़े खाते के लिए और बिजनेस के लिए लागू नहीं किया जा सकता है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको अपना खाता खोलना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
इसके साथ ही आपको बता दें की कैश अकाउंट कैश डिपोजिट और कैश Withdroll की लिमिट भी बहुत ही कम रखी जाती है! और दूसरा होता है Current Accounts इसमें आपको बहुत ही अच्छी और ज्यादा लिमिट मिलती है इसमें आप ज्यादा से ज्यादा ट्रांजक्शन कर सकते है! और इसको आप बिजनेस के लिए भी प्रयोग कर सकते है ! आपको बता दें की करेंट अकाउंट खोलने के लिए प्रोसेस थोडा कठिन होता है क्यूंकि इसमें आपको बड़ा अमाउंट रखना पड़ता है यह खाता आपको सीधे बैंक में ही जाकर खोलना पड़ता है!
AU Bank Me Zero Balance से करेंट अकाउंट मोबाइल से कैसे खोले
- सबसे पहले आपको AU Bank में खाता खोलने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा !
- इसके बाद आपके सामने खाता खोलने का नया पेज आ जायेगा जिसमे आपको जिस प्रकार का खाता खोलना है उस वाले विकल्प पर क्लिक करेगे !
- अगर आप इसमें बिजनेस के लिए अपना खाता खोलना चाहते है तो आपको sole Propritership उस क्लिक करना होगा ! इसके लिए आपके पास GST नंबर होना जरुरी है !
- अगर आप अपना मैन्स खाता खोलना चाहते है तो आपको Indiviual पर क्लिक करना होगा ! खाता खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरुरी है !
- अब यहाँ पर आपको इस पेज में अपना पैन नंबर दर्ज करेगे और आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा !
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और पिनकोड भी दर्ज करना होगा !
- आपको आधार अब इसके बाद आपको नीचे Terms And Condition वाले विकल्प पर टिक करेगे इसके बाद E-KYC पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा उसे यहाँ भरना होगा !
- इसके बाद आप Account Variant को सिलेक्ट कर लेंगे की कौन सा आप अकाउंट खोलना चाहते है
- इसमें आप AU Account Digital Silect कर लेंगे !
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा ! अब आपको जो भी चाहिए उसे आप टिक कर सकते है जैसे की डेबिट कार्ड चेक बुक QR स्कैनर आदि !
-
अब इसके बाद आपको Proceed वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
- अब यहाँ पर आधार कार्ड से आपकी सभी कुछ जानकारी ले लेगा ! नीचे आपको अपनी ईमेल आईडी और पिता जी का नाम माता जी का नाम आदि दर्ज करेगे !
- इसके बाद आपको आप Marital Status And Education Status फिल करेगे इसके बाद अगर आप नॉमिनी भरना चाहते है तो वह पर Enable वाले आप्शन पर क्लिक करेगे !
- अब आपके सामने इसका एक और नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आप जिसको नॉमिनी रखना चाहते है उसकी सभी डिटेल्स दर्ज करेगे ! इसके बाद आपको Save वाले विकल्प पर क्लिक कर लेना है !
- अब आपको यहाँ पर अपनी इनकम की डिटेल्स भर लेनी है ! इसके बाद आपको Save And Proceed पर क्लिक कर देना है !
- इसमें आपका पता आधार कार्ड से आ जायेगा और वही आपका मेन पता होगा ! इसके बाद आपको Save And Proceed पर क्लिक कर देंगे !
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा ! इस पेज में आपको अपनी Branch सिलेक्ट करनी होगी जिसमे आप अपना खाता खोलना चाहते है ! इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करेगे !
- अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी जो भी दर्ज की है इसके बाद आपको सेव प्रोसीड पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपको अपनी विडियो केवाईसी पूरी करनी होगी ! यह करते समय आपके साथ कोई नहीं होना चाहिए और न ही पीछे से किसी आवाज आनी चाहिए !
- इस प्रकार से आपका खाता खुल जायेगा !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/csc-e-district-id-renewal-process-2024/