UP Old Age Pension Ka Paisa Online Kaise Check Kare 2024
UP Old Age Pension Ka Paisa Online Kaise Check Kare 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दे! की अगर आपको यूपी की वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है! और अपने इसमें ऑनलाइन आवेदन भी किया है और अब आप इसका पैसा चेक करना चाहते है! और जानना चाहते है की आपको आने वाली क़िस्त मिली है! या नहीं या कब तक मिलेगी तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आप लोग ओल्ड ऐज पेंशन का स्टेटस चेक करेगे यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े !
आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे! की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से पेंशन का पैसा देख सकते है! और कैसे पता कर पायेगे की आपको क़िस्त का पैसा मिला है नहीं हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी देंगे
यूपी वृद्धा पेंशन पेमेंट चेक ऑनलाइन 2024
ओल्ड ऐज पेंशन का पैसा चेक करने के लिए बुजुर्ग परेशान रहते है! वह बैंक में बार बार अपनी पेंशन चेक करने के लिए जाते है! और विभाग के चक्कर काटते है यह जानने के लिए की आपकी पेंशन आ गयी है! या नहीं लेकिन अब आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है! और न ही बैंक के चक्कर काटने के जरुरत है आप अपने फ़ोन से घर बैठे ही इसे चेक कर सकते है !
यदि आप उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन क पैसा ऑनलाइन देखना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीकरण संख्या जरुर रखना होगा! जिससे आपका स्टेटस देखा जायेगा! और यहाँ पर आपको जिस डेट में जो पैसा मिला है! वह सभी जानकारी इसमें शो कर जाएगी !
UP Old Age Pension Payment Check 2024
- सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको Track DBT details पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने DBT Status Of Beneficiary And Payment Details का पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको केटेगरी में स्कीम का चयन करना है वृद्धा पेंशन के लिए Any Other External System को सिलेक्ट करना होगा !
- इसके बाद आपको DBT स्टेटस में पेमेंट पर क्लिक करना है !
- अब आपको Beneficiary Code या Application ID रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट डिटेल्स खुल कर आ जाएगी !
- इसमें आपको पूरा पेमेंट देखने को मिल जायेगा ! अब यहाँ पर आपका जो भी पेमेंट का स्टेटस वह दिख जायेगा और इसकी प्रिंटआउट भी निकाल सकते है !