UP Caste Certificate Online 2023-24
UP Caste Certificate Online 2023-24 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate , UP Domicile certificate, Up Income certificate, UP EWS Certificate यह सभी आप सभी के लिए बहुत ही जरुरी ही उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के जरिये पिछड़े वर्ग के लोगो को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा की गयी है! और काफी सारी सुविधाओ का लाभ प्राप्त होता! इसके साथ ही आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ पर क्लिक कर सकते है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की घर बैठे जाति प्रमाण पत्र कैसे बनायेगे यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
जाति प्रमाण पत्र क्या है
जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है! की व्यक्ति एक विशेष समुदाय जाति और धर्म से जुडी है! उत्तर प्रदेश के नागरिको को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र बेहद जरुरी है !
UP Cast Certificate के जरुरी दस्तावेज क्या है
उत्तर प्रदेश कास्ट प्रमाण पत्र sc/st/Obc के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिए !
- राशन कार्ड !
- आधार कार्ड !
- स्वाप्रमाणित घोषणा पत्र !
- मोबाइल नंबर !
- फोटो !
यह सभी दस्तावेज आपको स्कैन कर लेने होंगे इसके बाद आपको यह सभी दस्तावेज़ अपलोड कर देने होंगे !
जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
उत्तर प्रदेश के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यह जाँच ले की वह पिछड़ी जाति अंतर्गत ही आता है! या नहीं यह जांचने के लिए की वह आरक्षित जाति श्रेणी से सम्बंधित है! और आरक्षण का लाभ उठा सकते है नीचे दी जानकारी से देख सकते है या प्राप्त कर सकते है !
- सबसे पहले आपको https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ इस वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इसके होम पेज पर जाना होगा यहाँ पर आपको लॉग इन Dashbord दिखाई देगा जिसमे आपको लॉग इन Details जैसे यूजर, का नाम , और पासवर्ड कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना होगा !
- अब यहाँ पर आवेदन भरे विकल्प का चयन करना होगा !
- आवेदन भरे विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक नयी सूची आयेगी इस सूची में से आपको जाति प्रमाण पत्र चुनना होगा !
- जाति प्रमाण पत्र UP SC/ST/Obc का चयन करने के बाद जाति प्रमाण पत्र फॉर्म खुल कर आ जायेगा !
- यहां फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें! और स्कैन किये गये डॉक्यूमेंट, फोटो आदि अपलोड करें!
- इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करें!
- फीस भुगतान के बाद आपका आवेदन पत्र निर्धारित दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा!
- आपका जाति प्रमाण पत्र जारी होने पर आपको मोबाईल पर मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा!
यूपी कास्ट सर्टिफिकेट का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कैसे करे
यूपी कास्ट सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको इसके होम पेज पर उपलब्ध विकल्प प्रमाण पत्र का सत्यापन पर क्लिक करना होगा और बॉक्स में आवेदन संख्या दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करने से आप UP cast certificate verification कर सकते है !
यह भी पढ़े : BC Certificate Apply Online 2023-24 : How to Apply BC Certificate Registration