UP Bijli Bill Online Check Kaise Kare 2023
UP Bijli Bill Online Check Kaise Kare 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है! की इस समय सरकार बिजली बिल में कुछ छूट प्रदान कर रही है! और अगर आप अपना बिजली बिल जानना चाहते है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको घर बैठे यूपी बिजली बिल कैसे चेक करेगे! कि आपके घर का कितना बल प्राप्त हुआ है! उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से लांच किए गए वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Uttar Pradesh Bijli Bill Online Check कर सकते हैं!up bijli bill kaise check kare online,uppcl online bill check,uppcl online bill check 12 digit,uppcl online bill check mobile,uppcl rural bill receipt download,बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से
यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें
OTS की फुल फॉर्म – वन टाइम सेटेलमेंट है! यानि एकमुश्त समाधान योजना। यहां पर इसके नाम में ही साफ पता चल रहा है, एक एक बार में समाधान होना! दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि हमारे पास के किसी परिवार का किसी कारणवश बिजली बिल समय से जमा नहीं होने पर बकाया बिल काफी हो जाता है! इसके बाद उस पर कहीं अनावश्यक शुल्क भी लगते जाते है! जो कुछ 6 माह या एक वर्ष में काफी ज्यादा हो जाता है! ऐसे में वह परिवार इतना ज्यादा बिल एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं होता है!
यह भी पढ़े : Aanganwadi New Labharthi Yojana 2023 : अब 1-6 साल तक के बच्चो को मिलेगे 1500 रुपये जल्द ही करवा ले काम
इससे बिजली कंपनी का बकाया भी बढ़ता जाता है, प्रदेश भर में ऐसे परिवार हो सकते है! इसका अंतिम नतीजा यह निकलता है! कि बिजली आपूर्ति कंपनी घाटे में चली जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी समय – समय पर बिजली बिल माफी योजना लाती रहती है! जिसमे बकायेदार को उनका बकाया बिल एकमुश्त जमा करने पर लंबित बिल में काफी छूट दी जाती है! यह छूट 50% या इससे भी अधिक तक हो सकती है!
Bijli Bill Kaise Check kare
Step 1-: सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा !
Step 2-: UPPCL वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेगे! जिसमे से आपको लंबित बकाया विकल्प पर क्लिक करना होगा !
Step 3-: लंबित बकाया विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अब एक नयी स्क्रीन ओपन होकर आ जाएगी! यहाँ पर आपको अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा! इसके बाद अगले पेज में कैप्चा कोड भरना होगा! अब सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा !
Step 4-: अब एक बार फिर आपके सामने नयी स्क्रीन खुलकर आ जाएगी! यहाँ पर आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेगे तो आप इस विकल्प पर क्लिक करेगे! इस प्रकार से आपको बिजली बिल की पीडीऍफ़ मिल जाएगी !