Shadi Anudan Yojana Ka Online Form Kaise Bhare 2024
Shadi Anudan Yojana Ka Online Form Kaise Bhare 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना की शुरुवात सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे नागरिको के लिए संचालित की गयी है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत बता दें की यूपी विवाह अनुदान योजना के लिए कैसे आवेदन करना है और कौन से मिलेगे! इसके लिए क्या होनी चाहिए पात्रता कौन से लगेगे जरुरी दस्तावेज यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
यूपी शादी अनुदान योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ पर होम पेज में जाति के अनुसार विकल्प को सिलेक्ट करना होगा !
- अब यहाँ पर आपको होम जाति में आपको पहले सामान्य का आप्शन सिक्लेट करना होगा !
- अब आपको अनुसूचित , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक में से एक आप्शन चुनेगे !
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा !
- अब पंजीकरण फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी अच्छे से दर्ज करनी होगी !
- अब आपके सामने फॉर्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेज़ आयेगे जिनकी फोटो आपको स्कैन करके अपलोड करनी होगी !
- इसके बाद आपको सेव कर लेना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करके पुत्री वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको विवाह अनुदान योजना का फॉर्म भरके जमा कर देना है !
- इसके बाद आपको आवेदन किये गए फॉर्म की प्रिंटआउट मिल जाएगी !
शादी अनुदान फॉर्म में आवेदन करने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए !
- आवेदक की बैंक पासबुक !
- आय प्रमाण पत्र !
- जाति प्रमाण पत्र !
- शादी का कार्ड !
- पुत्री का आधार कार्ड !
- मोबाइल नंबर !
शादी अनुदान में आवेदन हेतु पात्रता 2024
- आवेदक यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए !
- आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080/- शहरी क्षेत्र में 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- शादी अनुदान हेतु प्रथम आगत पावत सिद्धांत के अनुरूप बजट की सीमा तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर नियमानुसार निर्धारित अनुदान राशि का भुगतान किया जायेगा !
- आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन के बाद तक कर सकते है !
- इस योजना में आवेदन हेतु पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक और वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक 2 पुत्रियों की शादी हेतु लाभ प्राप्त कर सकते है !
- आवेदक एवं पुत्री के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/online-paise-kaise-kamaye-2024/