राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े जाने यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस
घर बैठे राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े,यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े,राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े,मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े,राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म PDF,राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए,राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से,ration card name add form pdf download,ration card add member application form,ration card name add documents,how to add child name in ration card online,documents required to add child name in ration card,ration card add member online,ration card add member form pdf,ration card form pdf download,ration card me name kaise jode online up,राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें,उत्तर प्रदेश राशनकार्ड फॉर्म डाउनलोड करें,राशन कार्ड में सुधार कैसे करें,नाम से राशन कार्ड खोजें,राशन कार्ड में नाम रिमूव कैसे करें,राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर,लेसन नंबर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें,स्मार्ट राशन कार्ड या डिजिटल राशन कार्ड क्या होता है
Ration Card Me Member Kaise Jode 2023 : दोस्तों जैसा की हम हम आपको बता दे! की वर्तमान समय में किसी भी नौकरी के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है! आजकल नंबर हर एक नौकरी के पास अपना राशन कार्ड है! राशन कार्ड हर एक परिवार के पास होता है! और उसे पर परिवार के हर एक सदस्य का नाम अंकित होता है! इसके अलावा परिवार की कोई सदस्य ऐसे भी होते हैं! जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा नहीं रहता है! सभी सदस्यों के नाम अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आने वाले हैं! कि आप राशन कार्ड में कैसे नाम जोड़ सकते हैं!
अगर आप जानना चाहते हैं! कि कैसे आप अपने घर के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं! तो आप इस वक्त बिलकुल सही जगह पर है और हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत ही बताने वाले हैं कि कैसे आपको इसमें नाम जोड़ना है!
How to add name in Ration card 2023-24 ? Ration Card Me Member Kaise Jode 2023
अगर अभी अपना अपने परिवार की किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से जुड़ना चाहते हैं! तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं!
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले यहां से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा!
- इसके बाद नए मेंबर का नाम जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी सहित! जनसेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जाएगा!
- अब आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम पिता का नाम राशन कार्ड नंबर आदि का विवरण ध्यान से भरना होगा!
- फिर नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए उसे मेंबर का पूरा नाम माता-पिता! का नाम पिता का नाम आधार नंबर जन्मतिथि और अन्य सभी विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करने होंगे!
- फिर नए मेंबर का नाम जोड़ना चाहते हैं उन सभी मेंबर्स का नाम पूरा विवरण आवेदन फॉर्म में भरना होगा!
- अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी जैसे पता राशन कार्ड! नंबर मोबाइल नंबर आदि का पूरा विवरण दर्ज करना होगा!
- आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक! का हस्ताक्षर और या अंगूठे का निशान जरूर लगाना होगा!
- मेंबर का नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने अनिवार्य है! दस्तावेज की लिस्ट नीचे दे देंगे में चेक कर सकते हैं!
- तैयार कियागए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय नजदीकी कार्यालय में जमा कर देंगे!
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए! नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा!
- आपका आवेदन जमा होने के पश्चात नवीन समिति द्वारा आर के आवेदन किया जांच की जाएगी!
- राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के बाद अगले वहां से सभी नए मेंबर का राशन भी आपको मिलने लगेगा!