पीएम उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Pradhan mantri ujjwala yojana free gas connection 2023 start , pm ujjwala yojana online apply 2023 , ujjwala yojana 2023 free gas cylinder , ujjwala yojana registration , pm ujjwala yojana free gas connection camp start 2023 , ujjwala yojana check status adhar card , pm ujjwala yojana list name check
PM Ujjwala Yojana Free Gas Connection Camp Start 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते हैं! कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सभी को मुक्त में गैस सिलेंडर प्रधान किया जा रहे हैं! और प्रधानमंत्री उज्जवलाा योजना के अंतर्गत भी गैस कनेक्शन देने का मंगलवार से शुरू किया जाएगा पटना जिले मेंतीन कंपनियां काम शुरू कर रही है! इसके लिए इच्छुक लोगों को कंपनी कार्यालय में समिति कार्य के साथ संपर्क करना पड़ेगा! वहीं जिला प्रशासन प्रखंड मुख्यालय आयोजित होने वाले जानसंवाद कार्यक्रम में फ्री गैस कनेक्शन के लिए कैंप लगाया जाएगा!
75 लाखों पीएम उज्जवला योजना कनेक्शन को मंजूरी दी गई है
जिनके पास बीपीएल कार्ड !है जिन्होंने अभी तक ujjwala योजना गैस का कनेक्शन नहीं प्राप्त किया है! वह सभी लोग इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं! इसका दूसरा चरण 75 लाख महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा! इसमें अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर उज्ज्वला योजना का कनेक्शन का फॉर्म भर सकेंगे!
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शन लेने के लिए आई केवाईसी आधार कार्ड से होगी! इसलिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है! तभी आपको उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा! सिर्फ गरीब परिवार की महिलाओं के लिए यह योजना बनाई गई है! जगह-जगह इस योजना के कैंप लगाए जाएंगे!
जिन महिलाओं के पास पुराना उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन है उनको ₹300 सब्सिडी दी जा रही है! पहले ₹200 सब्सिडी मिल रही थी और जिसको केंद्र सरकार ने उज्ज्वला हितग्राही की सब्सिडी राशि बढ़ाकर रुपए 300 कर दी है! अब सभी उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारण महिलाओं को ₹600 में गैस सिलेंडर रिफिल प्रधान की जाएगी!
यह कागजात देने होंगे पीएम उज्जवला योजना में आवेदन के लिए
- राशन कार्ड!
- आधार कार्ड!
- बैंक खाता पासबुक!
- मोबाइल नंबर!
- तीन फोटो!
- इनकम प्रमाण पत्र!
यह भी पढ़े : Ladli Behna Awas Yojana MP Online Apply महिलाओं को मिलेगा यह लाभ ऐसे करना होगा आवेदन
गैस वितरक के लिए यहां भी केवाईसी फॉर्म भर सकेंगे
योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड आधार कार्ड बैंक खाता ऐड्रेस प्रूफ तीन कलर फोटो कलर फोटो14 बिंदुओं पर आधारित घोषणा पत्र देना आवश्यक है! वे लाभुक उज्जवला योजना केवाईसी आवेदन फॉर्म भरकर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं! लाभ नजदीक के गए क्षेत्र के यहां भी केवाईसी फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं! यह केवाईसी को ओएमसी पोर्टल पर भेजो जाएगा ताकि डुप्लीकेशन को रोका जा सके इस प्रक्रिया के बाद कनेक्शन दिया जाएगा!