PM Jan Dhan Account Benefits 2024
PM Jan Dhan Account Benefits 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की प्रधानमंत्री जन धन योजना एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है! जिसे भारत सरकार ने अगस्त 2014 में शुरू किया था इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग बचत , बिमा , और पेंशन जैसी सेवाओ के पहुच को सुनिश्चित करना है! तो आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत यह हम बताने वाले है की कैसे अप सभी को इसका लाभ मिलेगा और कैसे करना होगा! आवेदन यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के अर्तगत हर घर को बीना किसी न्यूनतम शेष राशि के बैंक खाता खोलने का अधिकार है! इसके साथ ही ग्रामीण और शहरो में गरीबो को इस योजना का पूरा लाभ दिया जायेगा! यह योजना रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान करती है! और हर खाताधारक को 10,000 रुपये तक संतोषजनक सेवा मिलती रहेगी !
पीएम जन धन योजना का अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड !
- मतदाता पहचान पत्र !
- ड्राइविंग लाइसेंस !
- पैन कार्ड !
- फोटो !
- राशन कार्ड !
- बिजली बिल !
- इस प्रकार सभी दस्तावेजो की आवश्यकता होगी
पीएम जनधन योजना का अकाउंट कैसे खोले
- प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल होने के लिए उपयुक्त बैंक या वित्तीय संसथान की और बढे! आप प्रधानमन्त्री जन धन वेबसाइट पर शामिल होने वाले बैंकों की सूची देख सकते है! या अपने स्थानीय बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है !
- पीएम जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करे और आवश्यक जानकारी भरे! आपको अपना नाम पता जन्मतिथि व्यवसाय और अन्य सबम्न्धित विवरण जैसे मौलिक आईडी जानकारी प्रदान करनी होगी !
- आवेदन पूर्ण करने के साथ और जरुरी डाक्यूमेंट्स को जैसे की आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो ! और भी अन्य दस्तावेज़ के साथ सबमिट करे !
- जब एक बार आवेदन प्रस्तुत और स्वीकृत प्राप्त होने के बाद आपको! एक प्रधानमन्त्री जन धन खाता नंबर और रुपये डेबिट कार्ड प्रदान किया जायेगा!
- इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री जन धन खाते का प्रयोग जमा निकासी स्थानान्तरण और और भुगतान जैसे लें दें के लिए शुरू कर सकते है !
- ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री जन-धन खाते को शून्य बैलेंस के साथ खोला जा सकता है! और खाता खोलने या बनाए रखने के लिए कोई शुल्क नहीं है! साथ ही, प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों को अनेक लाभ मिलते हैं! जैसे कि ओवरड्राफ्ट, दुर्घटना और जीवन बीमा, सरकारी योजनाएं और सब्सिडी तक पहुंच का हकदार होना!
यह भी पढ़े : PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 : Vishwakarma Yojana Form Kaise Bhare -Viswakarma Yojana Benefits