Parivarik Labh Yojana Check Payment Status 2024
Parivarik Labh Yojana Check Payment Status 2024: दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की अगर आपने पारिवारिक लाभ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है! तो अब आप घर बैठे ही up parivarik labh yojana ka paisa check कर सकते है! इसके लिए अब आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आप सभी लोगो को यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़े !
अगर आप जानना चाहते है! की पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन पेमेंट चेक कैसे करे हम आपको राष्ट्रिय पारिवारिक लाभ योजना का पैसा ऑनलाइन बिना OTP के आप कैसे चेक कर सकते है! यह आप स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी निचे बताने वाले है !
पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन की स्थिति या पैसा चेक करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है! लेकिन हम आपको जो प्रोसेस इस पोस्ट में बतायेगे! उससे आप बिना किसी OTP के एक क्लिक में पारिवारिक लाभ योजना की भुगतान स्थिति का चेक कर पायेगे! साथ ही यह पता भी कर पायेगे की भुगतान के लिए अभी तक बेनेफिसिअरी बनाई गयी है! या नहीं और आपका पेमेंट डाला गया है या नहीं और कही रिजेक्ट तो नहीं हो गया है या अभी तक आपका पेमेंट Approved हुआ है! या नहीं इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी !
पारिवारिक लाभ योजना बेनेफिसिअरी स्टेटस
पारिवारिक लाभ योजना में एपीआई बेनेफिसिअरी बनाई गयी लिस्ट को कैसे देखेगे आपका पैसा अभी तक खाते में आ गया है या नहीं यह जानकारी आप कैसे जानेगे !
- सबसे पहले आपको PFMS portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको ट्रैक dbt पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने TRACK DBT STATUS OF BENEFICIARY AND PAYMENT DETAILS का पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको केटेगरी में सचेम का चयन करना होगा और पारिवारिक लाभ योजना के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना होगा !
- इसके बाद आपको Dbt Status me Beneficiary Validation पर क्लिक करना है !
- अब आपको यहाँ पर एप्लीकेशन आईडी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर अगर आपकी बेनेफिसिरी बन गयी होगी! तो इसका नीचे विवरण मिल जायेगा अगर नहीं बनी होगी! तो यहाँ पर No Record Found लिख कर आ जायेगा !
Paarivarik Labh Yojana Ka Status Kaise Dekhen 2024
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद अप्कोप ट्रैक डीबीटी डिटेल्स पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने डीबीटी स्टेटस ऑफ़ बेनेफिसिअरी एंड पेमेंट डिटेल्स का पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको केटेगरी में सचेम को सिलेक्ट करेगे! और पारिवारिक लाभ योजना के लिए Any Other External System को सिलेक्ट करना होगा !
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी और कैप्चा कोड डालकर सर्च करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट डिटेल्स खुल कर आ जाएगी
- इस प्रकार से आप सभी लोग इसका स्टेटस देख सकते है ध्यान पूर्वक !