Pan Card Me Photo Aur Signature Kaise Update Kare, How To Change Photo and Signature in Pan Card
how to change photo in pan card,pan card photo and signature size,pan card signature change,pan card photo change,how to resize photo and signature for pan card,how to change signature in pan card,pan card father name and signature,pan card signature change online,how to change your signature in pan card,pan card signature kaise change kare,how to change photo and signature in pan card,how to change photo and signature in old pan card
Pan Card Me Photo Aur Signature Kaise Update Kare, How To Change Photo and Signature in Pan Card: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर की अहम् भूमिका होती है! दोस्तों यदि आप ने अपना पैन कार्ड आवेदन किया हुआ है! और आप के पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है! तो आप को इस को जल्द से जल्द अपडेट करवा लेना चाहिए! यदि आप अपडेट नहीं करवाते आप को पैन कार्ड की सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा! और कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है! यदि आप चाहते हैं आप के पैन कार्ड की सुविधाएं सुचारु रूप रहें ! तो आप को पैन कार्ड में हुयी त्रुटियों को अपडेट करवा लेना चाहिए!
दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की आप कैसे बहुत ही आसानी से फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट कर सकते हैं! पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर अपडेट करते समय आप को किन किन बातों का ध्यान रखना होगा!
Documents required for updating photo and signature in PAN card
NSDL द्वारा स्वीकृत दस्तावेज प्रस्तुत कर के आप आप पैन कार्ड में Photo and Signature Update कर सकते हैं!
- पासपोर्ट
- ओवरसीज सिटी ऑफ़ इंडिया (OCI)
- भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO)
- अन्य राष्ट्रीय या CIN (सिटीजनशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर) या टिन (टैक्स पेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर) विविध रूप से “Apostille” द्वारा सत्यापित!
- आधार/ई आधार
- ड्राइविंग लाइसेंस
- इलेक्टर का फोटो पहचान पत्र
- आवेदक की फोटो सहित राशन कार्ड
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा जारी फोटो पहचानपत्र
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य कार्ड
- Passport
- Overseas City of India (OCI)
- Persons of Indian Origin (PIO)
- Other National or CIN (Citizenship Identification Number) or TIN (Tax Payer Identification Number) Verified by “Apostille” in various forms!
- Aadhaar/e Aadhaar
- driving license
- photo identity card of the elector
- Ration card with applicant’s photo
- Photo identity card issued by the Central Government or State Government
- Central Government Health Scheme Card or Ex-Servicemen Contributory Health Card
यह भी पढ़े:CSC Sarkari Yojana 2023-24 | केंद्र एवं राज्य सरकार सरकारी योजना
How to change signature and photo in PAN card online
दोस्तों यदि आप पैन कार्ड में अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करना चाह रहे हैं! तो आप NSDL के Official Portal के लिंक को क्लिक कर के बहुत ही आसानी से अपडेट करवा सकते हैं! जिस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को नीचे Step By Step देने वाले हैं!
- सब से पहले आप को NSDL की Official Website पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Application Type विकल्प में Change Or Correction in existing Pan Data का चयन करे!
- Category Menu से Individual Select करे!
- इस के बाद Application Information करे और सब्मिट के विकल्प को क्लिक करे!
- फिर जनरेट टोकन नंबर को नोट करे और Pan Application के साथ जारी रखें!
- इस के बाद आप Select करे की KYC कैसे करना है!
- फिर अन्य अनिवार्य जानकारी जैसे Aadhaar/E-Aadhaar और अन्य जानकारी दर्ज करे!
- फोटो Mismatch और Signature Mismatch पर टिक करे!
- इस के बाद पिता या माता की जानकारी को दर्ज करे!
How to change signature and photo in PAN card online Step 2
- Pan Card Signature परिवर्तन या Photo Update के लिए Next Button को क्लिक करना होगा!
- फिर Address and Contact Section में अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा!
- जैसे- पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, जन्म का प्रमाण
- दोस्तों यदि आप अपने Aadhar की Photo जमा करते हैं! तो ऊपर की तीन आवश्यकताएं पूरी होंगी!
- आप को अपने पैन और पैन आवंटन की पत्र की कॉपी जमा करनी होगी!
- अनुभाग से घोषणा पत्र पर टिकट करे और अपनी जानकारी जमा करने के लिए सबमिट के विकल्प को क्लिक करे!
- फिर सत्यापन के लिए दस्तावेह की स्कैन कॉपी उपलोड करे!
- इस के बाद फॉर्म की सभी डिटेल्स को चेक करे और सबमिट के विकल्प को क्लिक करे!
- Update करने के लिए Edit कर सकते हैं!
- यदि आप का एड्रेस भारत में हैं तो 101 रूपये (GST सहित) अगर आप का पता भारत के बाहर का है 1020 रूपये GST सहित भुगतान करना होगा!
- प्रिंट लेने के लिए आवेदन सेव करे और प्रिंट निकाले!