OTS Registration Kaise Kare Csc Se 2023
uppcl ots scheme 2023, ots registration kaise kare csc, csc se ots bill kaise bhare, ek must samadhan yojana 2023 kya hai, ek must samadhan yojana 2023 last date,uppcl me ots registration kaise kare, bijli bill jyada ane par kya kare,Ots bijli bill 2023, csc ots registration 2023,
OTS Registration Kaise Kare Csc Se 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है! सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है! जिसमे बिजली उपभोक्ता अपने बिल पर 100% सरचार्ज माफी का लाभ ले सकते है! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो आप सभी बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते है! इस योजना की शुरुआत 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक के लिए योजना को शुरू किया गया है! Bijli Bill Mafi Yojana Registration प्रक्रिया शुरू हो गयी है! अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है!
UP में बिजली बिल बकायादारों के लिए एक अच्छी ख़बर है! सरकार की तरफ़ से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम OTS Registration 2023 की शुरुआत की गई है! जिसके भीतर 31 दिसंबर 2023 तक समस्त बिजली उपभोक्ता अपनी बकाया बिजली बिल का भुगतान करके सरचार्ज यानी की बिल पर लगे ब्याज में छूट का लाभ उठा सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको OTS में रजिस्ट्रेशन करना है! और कितना होगा! बिजली बिल माफ़ यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
ots uppcl 2023, ots scheme uppcl, bijli bill ots registration, uppcl ots bill payment, up ots scheme 2023, ots bill payment, uppcl ots, csc ots registration 2023, ots registration, ots electricity bill, ots registration process, ots uppcl,ots online registration process
इसमें आपको हम आपको बता दें! की इस योजना के माध्यम से घरेलू वाणिज्यिक निजी संस्था और प्राइवेट 12 उपभोक्ता सीधा लाभ उठा सकेंगे! उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया! कि एकमुश्त समाधान योजना को चरणबद्ध तरीके से तीन चरणों में लागू किया जाएगा! जिसमें प्रथम चरण 8 से 30 नवंबर दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक और तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा! UP OTS Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण करना होगा! पहले चरण में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट के कनेक्शन पर 100% सरकार की छूट मिलेगी! जबकि दूसरे चरण में पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को 90% और तीसरे चरण के उपभोक्ताओं को 80% छूट का लाभ मिलेगा!
यह भी पढ़े : CSC Se Bank BC Registration Shuru 2023 Online : सीएससी से बैंक बीसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू जाने यहाँ से इसका पूरा प्रोसेस
ots uppcl,ots uppcl online bill,uppcl ots registration online,Uppcl ots registration online uttar pradesh,uppcl online registration check,ots registration kaise kare csc se online,ots bijli bill 2023, uppcl ots scheme 2023
एक मुश्त समाधान योजना में अप्लाई करने के लिए कौन से लगेगे, दस्तावेज OTS में आवेदन करने के लिए क्या क्या लगेगे डॉक्यूमेंट
- बिजली बिल कनेक्शन पासबुक !
- Aadhar card !
- Mobile number !
- E-mail id !
- Income Certificate !
- निवास प्रमाण पत्र !
- आवेदन कर्ता की फोटो !
OTS बिजली बिल माफ़ी योजना में आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- होम पेज पर जाने के बाद आपको OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण पर क्लिक करना है!
- अब आपको अपने जनपद का चयन करना है!
- इसके बाद आपको अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करना है!
- उसके बाद कैप्चा कोड डालकर Check Eligibility पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपके सामने विवरण खुलकर आ जाएगा!
- आप अपने अनुसार बिजली बिल जमा जैसे एक मुश्त में या किस्तों में चयन करना है! वह पर आपको छूट भी देखने को मिल जाएगी!
- इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान करना है!
- इस प्रकार से आप UP Bijli Bill Mafi Yojana Online Registration कर सकते है!