लेबर कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन जाने इसकी सम्पूर्ण जानकारी
labour card kaise banaye up,labour card kaise banta hai,labour card kaise nikale,labour card kaise apply kaise,labour card kaise banaye mobile se,labour card online kaise check kare,labour card online akise kare,up online labour card apply kaise kare 2023,labour card registration 2023,how to apply for labour card online apply,labour card kaise banaye,labour card kaise banta hai 2023,new shramik card kaise banaye,shramik card kaise banaye uttar pradesh,bihar labour card online kaise banaye,labour card download kaise kare
Labour Card Kaise Banaye 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप भी उत्तर प्रदेश के मजदूर है! और आप अपना घर बैठे ही लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो यह आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि सरकार ने लेबर बनाने की प्रक्रिया पहले से बहुत ही आसान कर दी है! अब लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की कैसे आपको लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता
वह सभी श्रमिक जो की अपना अपना ऑनलाइन लेबर कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें इन सभी योग्यताओ को पूरा करना होगा
- आवेदक श्रमिक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए !
- आवेदक पेशा से श्रमिक होना चाहिए !
- श्रमिक की आयु कम से कम 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए !
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न होना चाहिए !
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य आए कर दाता नहीं होना चाहिए!
- अपना खाता होना चाहिए जो कि उसकी आधार कार्ड से लिंक हो आदि!
लेबर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- फ्री लेबर कार्ड हेतु आवेदन के लिए श्रमिक का आधार कार्ड !
- पैन कार्ड !
- बैंक पासबुक !
- राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र !
- आय प्रमाण पत्र !
- निवास प्रमाण पत्र !
- फोटो !
- राशन कार्ड !
- मोबाइल नंबर !
- शपथ पत्र !
यह भी पढ़े : Mobile Se Ayushman Card Online Kaise Banaye 2023 : अब इस तरीके से बनाये अपना आयुष्मान कार्ड यहाँ से जाने पूरी जानकारी
How to apply for free labour card
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की इस प्रकार से होगी !
- अब आपके सामने इसका एक होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो की इस प्रकार से होगा !
- अब यहाँ पर आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा और इसके बाद प्रोसीड के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब क्लिक करने के बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा !
- अब यहाँ आपसे जो भी मांगी गयी जानकारी है उन्हें ध्यान पूर्वक भरना होगा !
- इसके बाद आपको जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको स्कैन करने के बाद अपलोड कर देना होगा !
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा! जिसके बाद आपको इसकी एक रसीद मिल जाएगी! जिसकी आपको प्रिंट आउट निकाल लेनी होगी !
इस प्रकार से आप सभी लोग अपना श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है! दोस्तों हमने आपको लेबर कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाये स्टेप बता दिया है! जिससे आपको अपना कार्ड बनाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से आपको इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा !