Jan dhan yojana account kaise khole online 2024
Jan dhan yojana account kaise khole online 2024: दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! पीएम जन धन योजना में कैसे आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलना है! केंद्र सरकार द्वारा गरीबों व पिछड़े वर्ग के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजना चलाई जा रही है! इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई है! PM Jan Dhan Yojana गरीब वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है! जिनका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी बैंक खाता नहीं है!
इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा! देश के कई ऐसे नागरिक हैं जिन्हें किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक से संबंधित उनके पास किसी भी प्रकार का कोई भी विवरण नहीं होता है! इसलिए प्रधानमंत्री जी ने जन धन योजना चलाई जिससे गरीब जनता बैंक से जुड़े और जन धन खाता के जरिए सीधे आर्थिक मदद की जा सके! देश का हर एक नागरिक इस योजना के तहत अपना Jan Dhan Account खुलवा सकता है!
पीएम जन धन योजना के लाभ
- इस योजना के बचत खाते में ब्याज के साथ जमा राशि को आगे बढ़ाया जाएगा!
- साथ ही इसमें खाताधारक को कोई भी खास बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है!
- अगर आप खाताधारक चेक सेवाओं का उपयोग करना चाहते है! तो इसके लिए उन्हें न्यूनतम राशि जमा रखनी होगी!
- PM Jan Dhan Yojana के तहत खाताधारक को ओवरड्राफ्ट क्षमता तक उपलब्ध होगी! जब खाताधारक 6 महीने तक अपने खाते की अच्छी स्थिति रखते है !
- और Rupay System नागरिक को एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करता है!
- आकस्मिक मृत्यु होने पर खाताधारक के परिवार को 30,000 रूपये के लिए कवर दिया जाएगा!
- बीमा और पेंशन सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त कर सकते है!
- इस योजना के तहत परिवार के एक व्यक्ति को 5000 रूपये का ओवरड्राफ्ट ऑप्शन दिया जाता है!
- और इस सेवा की प्राप्तकर्ता घर की महिला होती है! लेकिन अब ओवरड्राफ्ट 10,000 रूपये कर दिया गया है!
- इस योजना के माध्यम से सभी गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा!
PM Jan Dhan Yojana Ke Liye Documents
- आधार कार्ड !
- मोबाइल नंबर !
- पासपोर्ट साइज फोटो !
- बैंक पासबुक !
- ईमेल आईडी !
- मतदाता पहचान पत्र !
- ड्राइविंग लाइसेंस !
यह भी पढ़े : PM Aawas Yojana Ka Form Kaise Bhare : pm aawas yojana online apply 2024 | pm awas yojana gramin 2024
पीएम जन धन योजना में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
- Jan Dhan Account Kaise Khole के तहत अपना जन धन खाता खोलने हेतु!
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाना होगा!
- यहां पर आने के बाद आपकोे जन धन खाता – Account Opening Form को प्राप्त करना होगा!
- अब आपको ध्यानपूर्वक इस Account Opening Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करे आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और!
- अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो एंव आवेदन फॉर्म को उसी शाखा मे जमा करना होगा औऱ इसकी रसीद प्राप्त कर लेना होगा आदि!