Jamin ka Rasid Online Kaise Kate 2024
Jamin ka Rasid Online Kaise Kate 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की बिहार राज्य के सभी नगरिको को आज हम बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाले है! की अगर आपके पास आपकी खुद की जमीन है! तो आपको अपने जमीन की रसीद की जरुरत होगी इसका प्रयोग अलग अलग जगहों पर किया जाता है! किन्तु ऐसे व्यक्ति है! जिन्हें जमीन का रसीद कटवाने में बहुत ही परेशानी होती है! ऐसे में आपको आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की ऑनलाइन के माध्यम से जमीन की रसीद को कैसे काट सकते है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटते है! अगर आपके दादा,परदादा,या फिर पिता जी के नाम पर जमीन है! तो आप अपने नाम पर रसीद काट सकते है! इसके अंतर्गत अपने जमीन का रसीद किस प्रकार से काटना है इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेगे !
जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे क्या है online प्रोसेस
बिहार सरकार राजस्व और भूमि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से रसीद को काट सकते है! इसका रसीद आपको किस प्रकार से काटना है! यह भी हम आपको बतायेगे अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से जमीन का रशीद काटना चाहते है! तो इसके लिए आपको कुछ ऐसे जानकारी का पता होना चाहिए जिससे की आप जमीन का रशीद काट सके ! इसके तहत ऑनलाइन के माध्यम से रसीद काटने के लिए कौन-कौन से जानकारियों की जरूरत होगी!
जमीन की रसीद को काटने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- जमीन का खाता नंबर !
- जमीन का खसरा नंबर !
- जमीन का जमाबंदी नंबर !
- जमीन का प्रष्ट और भाग संख्या !
- जमीन का अंचल मौजा और थाना नंबर !
- जमीन के मालिक का नाम !
Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate : ऐसे काटे ऑनलाइन जमीन का रसीद
- सबसे पहले आपको जमीन की रसीद काटने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इसके लिंक पर क्लिक करना होगा !
- वहां जाने के बाद आपको भू-लगान का विकल्प मिलेगा !
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- इसके बाद यहाँ पर आपको ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने इसका नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर एक पॉप-अप खुल कर आ जायेगा !
- यहाँ OK के बटन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- जहाँ पर आपको Registration का विकल्प मिलेगा !
- जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा !
- इसके बाद आपको इसका एक Login ID & Password मिलेगा !
- जिसके माध्यम से आपको इसमें साइन इन करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा !
- जहाँ से आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने जमीन की रसीद काट सकते है !
यह भी पढ़े : CSC Se Aadhaar E-Kyc Se Life Certificte Banana Start | CSC New Service Registration Start | VLE कमीशन50