How to Start a Common Service Center (CSC) 2023 अगर लेना है CSC आईडी तो अब 2023 ऐसे करना होगा Registration

Dheeraj Tiwari

How to Start a Common Service Center (CSC) 2023

How to Start a Common Service Center (CSC) 2023: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि सरकार की अनके प्रकार की योजनाओं और सुविधाओं को लोगों तक CSC कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पहुंचा कर लोगों की मदद कर सकते है! CSC Center उन जगहों के लिए शुरू किये गए है! जहाँ पर सरकारी सुविधा सही प्रकार से नहीं पहुँच पाती है! लोगों को सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजना के बारे में जानकारी नहीं पता चल पाता है! जिससे लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते है! यह केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है!

How to Start a Common Service Center (CSC) 2023 अगर लेना है CSC आईडी तो अब 2023 ऐसे करना होगा Registration

जो भी व्यक्ति CSC Center शुरू करते है! और लोगों को CSC के माध्यम से लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लोगों को देते है! उन सभी CSC Vle कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को सरकार के तरफ से कमीशन भी मिलता है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप 2023 में New CSC Center के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है! CSC Id प्राप्त कर सकते है!

How To Apply New CSC Id

Documents For New CSC Registration

  • pan card
  • Aadhar Card
  • bank account
  • Photo
  • E mail ID
  • mobile number
  • educational qualification documents
  • residence certificate
  • canceled check
  • Inside and outside pictures of CSC center
  • TEC Certificate

TEC Certificate के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाएं!
  • Official Website पर जाने के बाद Home Page पर आपको Apply का Section मिलेगा!
  • जिसमे आपको TEC Certificate का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Login with us का Option मिलेगा! आपको जिस पर Click कर देना है!
  • आपको जहाँ Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत Registration के Option पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने इसका Registration Page खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ अपना Registration करना है!
  • आपको इसके बाद 1479 रूपये का Online Payement करना होगा!
  • अब आपको इसके बाद इसका रसीद मिल जाएगा!
  • फिर इसके बाद इसमें आपको Login करने के लिए एक Number दिया जाएगा!
  • जिसके माध्यम से आपको इस Portal में Login करना होगा!
  • इस प्रकार से आपको इसका Assignment कम्पलीट करना होगा!

यह भी देखें: https://cscvlesociety-in.in8.cdn-alpha.com/csc-rural-cinema-best-cinema-setup-in-low-investment/

How to Start a Common Service Center (CSC) 2023

  • सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!

How To Apply CSC Registration 2023

  • वहां पर आपको New Registration का Option दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Application Type में CSC Vle सेलेक्ट करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपको TEC Number और कैप्चा Code डालकर Submit कर देना है!
  • फिर इसके बाद आपको OTP Verify करना होगा! अब आपके सामने इसका एक Form खुलेगा!
  • आपको इस Form को सही भरकर OTP Verify करके Proceed पर Click कर देना है!
  • इसके बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आपको मागे गए सभी प्रकार के Documents को Scan करके Upload कर Submit कर देना है!
  • फिर आपको एक रसीद मिल जाएगा!
  • इस रसीद को आपको PrintOut निकालकर सुरक्षित रख लेना है!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.