How To Find Aadhaar Update Center Near
How To Find Aadhaar Update Center Near,aadhar card update,update address in aadhar card,how to update aadhar card online,aadhar card mobile number update,aadhar card new update,aadhar card document update,aadhar update,update aadhar card online,aadhar card new update 2023,aadhar card,aadhar card update online,aadhar card update documents required,aadhar update online,aadhar card update online bengali,aadhar card document update bengali,aadhar card documents update,aadhar card document update 2023:जैसा कि आप सभी को बता दें! कि भारत में आज के समय में आधार कार्ड अहम दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है! कई सरकारी और गैर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड की दरकार रही है! ऐसे में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के पास होना जरूरी है! आपको अपने फोन नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करने से लेकर महत्वपूर्ण बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करने तक आपको कई कारणों से आधार केंद्र जाना पड़ सकता है!
अगर आप यह पता करना चाहते है! कि आपके घर के पास ही में कौन-सा आधार सेवा केंद्र है! तो अब आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे पता कर सकते है! कि आपके घर के नजदीकी में कौन-सा आधार सेवा केंद्र है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से ऑनलाइन अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते है!
आधार कार्ड
आधार कार्ड आज के भारत में अहम दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है! कई सरकारी और गैर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड की दरकार रहती है! ऐसे में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के पास होना जरूरी है! वहीँ कई बार ऐसा होता है! कि लोगों को अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाने की जरूरत पड़ जाती है! ऐसे में लोग आधार केंद्र में जाकर जरूरी अपडेट करवा सकते है!
ऑनलाइन खोज सकते है आधार केंद्र
- ऑनलाइन आधार केंद्र खोजने के लिए UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- ऑफिसियल आधार नामांकन और अपडेट केंद्र की खोज करने के तीन तरीके है! एक राज्य के जरिए, दूसरा पिन कोड के जरिए और तीसरा सर्च बॉक्स के जरिए! जहाँ कोई शहर, जिला आदि टाइप कर सकता है!
- अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके का उपयोग करें!
- हमने निकटतम आधार अपडेशन केंद्र को खोजने के लिए अगर पिन कोड का इस्तेमाल करें! तो उपयुक्त कॉलम में पिन कोड टाइप करें!
- अगर ‘केवल स्थायी केंद्र दिखाएँ’ ऑप्शन पर क्लिक करते है! तो यह आपको क्षेत्र में उप्ल्ब्धह स्थायी आधार अपडेशन केंद्र की एक लिस्ट दिखाई जाएगी!
- हालाँकि ध्यान रखें कि UIDAI के अस्थायी केंद्र भी है! अगर आप केवल स्थायी केंद्र दिखाएँ ऑप्शन पर क्लिक नहीं करते है! तो यह एक क्षेत्र में अस्थायी और स्थायी दोनों केंद्र दिखाएगा!
- कैप्चा कोड भरें! और फिर ‘एक केंद्र’ का पता लगाएं बटन पर क्लिक करें!
- एक नया वेबपेज खुलकर आ जाएगा! इस वेबपेज में सभी नामांकन केन्द्रों की लिस्ट होगी!
- कोई भी व्यक्ति उक्त नामांकन /अपडेशन केंद्र के पते के ठीक नीचे अपडेशन की तारीख भी देख सकेगा!