How To Add Your Name In Ayushman List 2023
आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े 2023
How To Add Your Name In Ayushman List 2023 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की भारत सरकार गरीबो के लिए तमाम प्रकार की लाभ परक योजनाओ का संचालन कर रही है! इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा Ayushman Card Online Apply Yojana बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हुयी है! आयुष्मान कार्ड द्वारा सरकार हर परिवार को पांच लाख का फ्री में उपचार कराती है! इस योजना में अभी तक लिस्ट के अनुसार ही कार्ड बनाये जा रहे थे! लेकिन अब सरकार ने नया पोर्टल लांच किया है! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से प्रदान किया जायेगा! जिसे जानने के लिए पको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
इस पोर्टल के तहत अब सभी लाभार्थी घर बैठे अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते है! यह कार्ड केवल अभी तक उन्ही लोगो का बन सकता है! जिनका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम होता था! यह डाटा 2011 में हुए जनगणना से ही उठा लिया गया था !अब आयुष्मान कार्ड बनाना बेहद ही जरुरी और आसान हो गया है! इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बता चाहगे! की यदि आपका भी 2011 में हुयी में नाम छूट गया था! तो अब कोई समस्या की बात नहीं है! अब सरकार लेकर आई है आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के लिए नया पोर्टल इस पोस्टल के माध्यम से अब हम स्वयं अपना लिस्ट में नाम जोड़ सकते है !
Ayushman Card Online Apply कैसे करे
जब से सरकार ने आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई योजना का नया पोर्टल लाया है! तब से यह कार्ड बेहद आसान हो गया है! आपको बताते चले की अब आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड से भी अप्लाई कर सकते है! यहाँ आपको राशन कार्ड से कैसे आयुष्मान कार्ड बनाये इसका हम पूरा प्रोसेस बताने वाले है !
1st Step :- Login Process
- PM-JAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा !
- अब बेनेफिसिअरी वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा !
- OTP दर्ज करे !
- कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करे !
2nd Step :- Selecting Process
- अब यहाँ पर अपने राज्य का नाम चुने !
- स्कीम का नाम सेलेक्ट करे !
- अब अपने जनपद का नाम का चुनना होगा !
- सर्च बाय ( फैमिली आईडी,आधार नंबर,नाम,लोकेशन, PMJAY ID )
- अपनी सभी जानकारी यहाँ पर दर्ज करे !
3rd स्टेप :- E KYC Process
- अपने नाम के सामने एक्शन वाले कॉलम पर क्लिक करेगे !
- ई-kyc का प्रकार चुनेगे ( आधार कार्ड ओटीपी , फिंगर प्रिंट , आइरिस स्कैन !
- आधार कार्ड OTP वाले विकल्प पर क्लिक करेगे !
- अपने आधार कार्ड को verify करके Allow पर क्लिक करें !
- अब आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा !
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें !
- अब आपकी आधार और राशन कार्ड की डिटेल खुल जाएगी !
- अब अपने मोबाइल से अपना फोटो कैप्चर करके फोटो को अपलोड करना है !
- अन्य जानकारी भरें( मोबाइल नंबर, जन्मतिथि , पिन कोड दर्ज करें तथा अपना सम्बन्ध, क्षेत्र-ग्रामीण/शहर, तहसील और गाँव का नाम चुने )!
- Submit वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
यह भी पढ़े : Ayushman Card Operator ID Kaise Banaye 2023 : सीएससी से आयुष्मान कार्ड ओपेरटर आईडी कैसे बनाये
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े
आपको बता दें! की अगर आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ना चाहते है! और वर्तमान में इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ना कोई जरुरी नहीं है! अब यह कार्ड राशन कार्ड द्वारा भी बन जाता है! सबसे पहले हम आपको बतायेगे की आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ेगे !
- अब आपको PM-JAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आपको इस पेज में लॉग इन करना होगा !
- अपना E-KYC प्रोसेस को पूरा कर ले !
- Add न्यू नंबर पर क्लिक करना होगा !
- अब यहाँ पर New Number की सभी डिटेल्स भर लेने होंगे यहाँ पर आपको अपना नाम ,जन्म तिथि,आधार कार्ड,मोबाइल नंबर !
- अब आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा !
- इसके बाद आपको अपने रेफ़रन्स नंबर को सुरक्षित रख लेना होगा !
इस प्रकार से आप सभी लोग अपना नाम लिस्ट में नाम जोड़ सकते है! इसमें आपको नाम जोड़ने के लिए कही भी जाने की आवश्यकता नहीं !आप अपने किसी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र से जाकर अपना नाम ऐड करवा सकते है! तो हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी समपूर्ण जानकारी से अच्छे से समझ में आ गया होगा !