Good News for PM Kisan: नहीं लगेगा फिंगरप्रिंट, OTP

Ashiya Anjum

Good News for PM Kisan: नहीं लगेगा फिंगरप्रिंट, OTP

Good News for PM Kisan: नहीं लगेगा फिंगरप्रिंट, OTP:दोस्तों बता दें! की Central Government के द्वारा किसानों की मदद के लिए! चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान के भीतर पंजीकृत किसानों को E-KYC के लिए OTP या Fingerprint की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! अब face authentication, चेहरा स्कैन कर के रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं! दोस्तों बता दें की Union Agriculture Minister, Narendra Singh Tomar जी ने PM Kisan की Mobile App पर face authentication की सर्विस को लांच कर दिया गया है! इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से प्रधानमंत्री किसान योजना का कार्यान्वयन बहुत आसान हो गया है! अब किसान कहीं से भी Mobile App के माध्यम से बिना OTP और या Fingerprint से अपना चेहरा स्कैन कर के E-KYC पूरा कर सकते हैं!

How to download the app?

App को डाउनलोड करने के लिए आप को Google Play Store पर जाना होगा! Play Store से आप को App को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लेना होगा! New Mobile App इस्तेमाल करना काफी आसान है! इस App के माध्यम से PM किसान योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर पाएंगे! आप no user status module का इस्तेमाल कर के भूमि बोवाई की स्थिति, और KYC की स्थिति आदि जान पाएंगे!

bank account will be opened at home

कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उन के दरवाजे पर Aadhar Linked Bank Account ओपन करने के लिए India Post Payment Bank को भी App में शामिल किया गया है! जिस के लिए सामान्य सेवा केंद्रों को States/UTs की सहायता से ग्रामीण स्तरीय E-KYC शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है!

यह भी पढ़ें:PM Yuva Rojgar Yojana Online Application 2023

What is PM-Kisan?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर पात्र किसानों को प्रत्येक चार महीनों में 2 हजार रूपये की तीन समान किस्तों में प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की आर्थिक मदद किसानों को दिया जाता है! इस योजना को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.