Free Online CCC Computer Course With Certificate 2023

Ashiya Anjum

Free Online CCC Computer Course With Certificate 2023

Free Online CCC Computer Course With Certificate 2023: दोस्तों यदि आप भी Computer के Secter में Career बना कर के मनचाही सैलरी और नौकरी पाना चाहते हैं! तो यह आर्टिकल ख़ास आप के लिए है! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को Free Online CCC Computer Course With Certificate के बारे में बताने वाले हैं!  दोस्तों यदि आप इस Course से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त  हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट  तक देना होगा!

दोस्तों आप को बता दें Free Online CCC Computer Course With Certificate 2023 के लिए अपना-2 रजिस्ट्रेशन करने के लिए हम आप  क्षेत्रीय संस्थाओं की लिस्ट भी प्रदान करेंगे! ताकि आप इस योजना के भीतर आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा पाए!

दोस्तों Syllabus को साधारण जनता को मूलभूत स्तर की इनफार्मेशन प्रौद्योगिकी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है! प्रोग्राम की कल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कंप्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और इस प्रकार जीवन के विभन्न क्षेत्रों में PC का प्रसार अधिक और तेजी से करने में योगदान देने के लिए की गयी है!

इस Syllabus को पूरा करने के बाद सम्बंधित व्यक्ति अपने व्यक्तिगत/व्यवसायिक पत्र तैयार करने इंटरनेट (Web) पर जानकारी देखने, डाक प्राप्त करने तथा भेजने, अपना व्यवसायिक प्रस्तुतिकरण तैयार करने, छोटे डाटा बेस को तैयार करने आदि को मूलभूत प्रयोजनों से computer का इस्तेमाल कर सकेंगे! इस से छोटे व्यवसायिक समुदायों, ग्रहवाधुवों आदि को अपने लेखे कंप्यूटर के प्रयोग से तैयार करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में मदद मिलती है!

Eligibility For Enrolling Free Online CCC Computer Course

  • आवेदक, चाहे उनकी शैक्षिक योग्यता कुछ भी हो, इस पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं!
  • यदि उन्हें NIELIT-अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रायोजित किया गया हो!
  • वे आवेदक जिन्होंने किसी सरकारी संस्थान द्वारा प्रायोजित किए बिना सीधे नामांकन किया है!
  • इस मामले में उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता कोई मायने नहीं रखती है!
  • और शैक्षिक योग्यता वाला या उसके बिना कोई भी व्यक्ति पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है!
  • जिन आवेदकों को स्कूलों या कॉलेजों जैसे सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रायोजित किया गया है!
  • और उन्होंने NIELIT से एक विशिष्ट आईडी नंबर प्राप्त किया है, वे CCC प्रमाणपत्र परीक्षा आदि दे सकते हैं!

Free Online CCC Computer Course With Certificate – What will be the duration of the course?

i) Theory- 25 hours
ii) Tutorial-5 hours
iii) Practical- 50 hours

यह भी पढ़ें:E-Shram Card Ka Balance Kaise Check Kare अब सिर्फ 2 मिनट में चेक करें ई-श्रम कार्ड बैलेंस

Knowledge of which subjects will be provided

  • कंप्यूटर और टाइपिंग का परिचय
  • GUI-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है!
  • वर्ड प्रोसेसिंग और उसके तत्व
  • स्प्रेडशीट्स
  • कंप्यूटर संचार और इंटरनेट
  • वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और विभिन्न वेब ब्राउज़र
  • कंप्यूटर प्रौद्योगिकी की सहायता से संचार एवं सहयोग
  • कंप्यूटर आधारित प्रस्तुतियों का ज्ञान आदि!

What will be the exam pattern of the Free Online CCC Computer Course With a Certificate?

  • परीक्षा का नाम: ऑनलाइन सीसीसी परीक्षा!
  • परीक्षा का तरीका: कंप्यूटर आधारित
  • परीक्षा के कुल अंक: 100 अंक
  • प्रश्नों का प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार
  • योग्यता अंक: 50%
  • परीक्षा की अवधि: 60 मिनट
  • अंकों का वितरण: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
  • नकारात्मक अंकन: शून्य आदि।

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.