EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024
EWS Certificate Online Kaise Banaye 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी लोगो को बता दें! की अगर जो लोग सरकारी नौकरी स्कूल कॉलेज या एडमिशन या अन्य सरकारी कार्यो में 10% की छूट पाना चाहते है! तो उनके लिए भारत सरकार ने EWS सर्टिफिकेट की घोषणा की है! और इस सर्टिफिकेट के अंतर्गत आप सभी सरकारी नौकरियों में 10 % आरक्षण ले सकते है! तो आज हम आप सभी क इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है की कैसे आपको यह प्रमाण पत्र घर बैठे अप्लाई करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए कौन से लगेगे दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड !
- आय प्रमाण पत्र !
- निवास प्रमाण पत्र !
- बैंक खाता पासबुक !
- वर्तमान मोबाइल नंबर !
- फोटो !
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए पात्रता
यूपी EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए! EWS सर्टिफिकेट सामान्य जाती वर्ग के उन लोगो को लिए जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होते है!
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो!
- आवेदक की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो!
- आवेदक के पास जमीन 5 एकड़ से कम हो!
- आवेदक सामान्य जाति (GEN) वर्ग का हो!
UP EWS Certificate बनाने के लिए कैसे करे आवेदन
- सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश EWS प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है! EWS Official Website Link
- आवेदन फॉर्म 2 पेज का होगा! फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है!
- फॉर्म भरने के बाद निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाना है और सिग्नेचर करना है!
- उसके बाद अपने तहसील में जा कर फॉर्म को पटवारी या लेखपाल के पास जमा कर देना है!
- वहाँ वेरिफिकेशन होने के बाद आगे आपका फॉर्म राजस्व निरीक्षक अधिकारी के पास जायेगा और वहाँ पुनः आपके फॉर्म की जाँच एवं वेरिफिकेशन होगा!
- अंत में आपका EWS आवेदन फॉर्म आपके क्षेत्र के तहसीलदार के पास जायेगा! और वहाँ पर अंतिम वेरिफिकेशन होने के बाद तहसीलदार का मुहर लगेगा और सिग्नेचर होगा!उसके बाद आपका EWS प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो जायेगा! अब आपक इसका इस्तेमाल कही भी सरकारी नौकरी आवेदन और एडमिशन के लिए कर सकते है!
यह भी पढ़े : BC Certificate For CSC Registration 2024: BC Certificate Apply Online 2024 | iibf bc certificate Apply