PF की पासबुक ऑनलाइन कैसे चेक करे
EPF Passbook Check Online 2023 : दोस्तों अगर आपके पास EPF खाता है !और आप जानना चाहते है की आपका भविष्य निधि खाते यानी ईपीएफ अकाउंट में अब तक कुल कितने रुपये कर्मचारी और कम्पनी अर्थात एम्प्लायर के द्वारा जमा किये गए है! तो आप इसके लिए अपना ईपीएफ पासबुक चेक कर सकते है तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की किस प्रकार से आपको अपने घर बैठे मोबाइल से EPF का बैलेंस या फिर PF की पासबुक को ऑनलाइन कैसे चेक करना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
पीएफ की पासबुक चेक करने के लिए आपके पास कर्मचारी भविष्य निधि UAN नंबर होना चाहिए! इसी के साथ आपके कर्मचारी भविष्य निधि खाते यानी पीएफ खाते से रजिस्टर यानी लिंक मोबाइल नंबर ( EPF Linked Mobile Number ) भी होना चाहिए! जिसके बाद आप नीचे दिए गए प्रक्रिया से अपना पासबुक चेक कर सकते हैं!
EPF पासबुक चेक ऑनलाइन 2023 PF Passbook Check Of Process
अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल में अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है! तो आप सभी इसकी जानकारी अभी नीचे प्रदान करेगे जिससे आप सभी लोग आसानी से इसका पूरा प्रोसेस समझ सकेगे !
- ईपीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक करने के लिए पीएफ पासबुक चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब आप अपना UAN Account Number और पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे !
- अब यहाँ पर अपना नाम चुने !
- अब आपके सामने ईपीएफ पासबुक का पेज खुल जायेगा! जहाँ पर पीएफ अकाउंट बैलंस एम्प्लाई shere किया जा सकता है !
EPF Passbook Check By Umang Portal
- PF अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप उमंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये !
- अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आये है तो रजिस्टर पर क्लिक करे अन्यथा लॉग इन पर क्लिक करे !
- LOGIN with OTP अब अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगे इसके बाद लॉग इन करे !
- अब आपके सामने एक औरत का emage दिखेगी जहाँ पर ASK Umang के आप्शन पर क्लिक करेगे !
- अब आपको EPFO के विकल्प पर क्लिक करेगे !
- अब आपके सामने View passbook or balance विकल्प दिखेगा जिसमे आपको क्लिक करना है !
- अब आपको अपना 12 अंकों का UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने आपके PF Balance Check हो जायेगा!
यह भी पढ़े : New Sauchalay List Check Kare 2023 : शौचालय Phase-2 की नयी लिस्ट हुयी जारी जाने चेक करने की पूरी प्रक्रिया
इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं! जो की काफी आसान प्रक्रिया है! आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी! हम उम्मीद करते है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से आपको इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा !