eLabharthi Kyc Status Kaise Check Kare अब खुद से चेक करें बिहार ई लाभार्थी पेंशन KYC स्टेटस

Dheeraj Tiwari

eLabharthi Kyc Status Kaise Check Kare

pension kaise check kare,elabharthi kyc kaise kare,vridha pension ka paisa kaise check kare,elabharthi pension kaise check karen,aadhar card se pension kaise check kare,vridha pension kaise check kare,pension kaise check kare mobile se,vridha pension kaise check kare bihar, pm kisan ekyc status kaise check kare,aadhar card se vridha pension kaise check kare,elabharthi,pension status kaise check kare: देश के वह सभी नागरिक जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे है! बिहार के ऐसे सभी नागरिक जिन्हें हर साल अपना Kyc करवाना होता है! अगर पेंशन लाभार्थी KYC नहीं करवाते है! तो इस स्थिति में लाभार्थी को उनका लाभ रोक दिया जाएगा! वह सभी जिन्होंने kyc के लिए आवेदन किया था! या यह पता करना चाहते है!

कि उनका KYC हुआ है! या नहीं तो वह इसकी जाँच घर बैठे कर सकते है! आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी पेंशन लाभार्थी किस प्रकार से घर बैठे यह जाँच सकते है! कि आपका KYC अभी तक हुआ है या नहीं!

Bihar eLabharthi Kyc Status

बिहार के वह सभी ई-लाभार्थी पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे है! उन सभी पेंशन लाभार्थी धारकों को वर्ष में एक अपना KYC करवाना होता है! सरकार को जिससे यह पता चलता है! कि उन्हें eLabharthi Pension Yojana के तहत लाभ लेने वाला व्यक्ति जीवित है! यदि कोई eLabharthi Pension Yojana का लाभ लेने वाला लाभार्थी वर्ष में 1 बार अपना KYC नहीं करवाता है! उन्हें सरकार के तरफ से दी जाने वाली पेंशन योजना का लाभ रोक दिया जाता है! kyc करवाने के लिए आपको 50/- का आवेदन शुल्क देना होगा!

Documents For eLabharthi Kyc

  • Aadhaar Card
  • अकाउंट नंबर
  • लाभार्थी संख्या
  • जन्मतिथि
  • मोबाइल नंबर

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-e-ration-card-download-kaise-kare

eLabharthi Kyc Status Online Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Capture

  • होम पेज पर आने के बाद आपको Payments Reports का Option मिलेगा! आपको जिस पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Check Beneficiary/ Payments Status के Option पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको जहाँ Financial Years का चयन करना होगा!
  • आपको इसके बाद कुछ और जरूरी जानकारी भरकर Search पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने eLabharthi Kyc से जुड़ी सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.