Door to Door Life Certificate Issuance Started Through CSC

Aneesh

Life Certificate (Jeevan Praman Patra): देश में तमाम तरह की सरकारी नौकरी व योजनाओं के भीतर एक निश्चित उमर के बाद लोगो को पेंशन दी जाती है! और इस पेंशन का लाभ लेने के लिए खाते में प्राप्त करने के लिए आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है!

CSC jeevan Praman Patra Life Certificate

जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं करनी होगी अब कोई भागदौड़

पेंशन सेवाओं का सही तरीक़े से वितरण करने व सही व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए! सरकार ने Life Certificate प्रस्तुत करना अनिवार्य किया है! जिसके लिए अभी तक लोगो को नज़दीकी पेंशन कार्यालय / CSC Center / Bank जाना पड़ता था! किंतु अब CSC Pension Seva Kendra के माध्यम से घर घर जाकर ज़रूरत मंद व बुजुर्ग लोगो को जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जाना शुरू कर दिया गया है!

वृद्ध व बुजुर्ग लोगो को अब नहीं होगी कोई परेशानी

अभी तक ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे उनके पास नहीं रहते है! या उनको चलने फिरने में दिक़्क़त होती है! उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र हासिल करके पेंशन पाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा! CSC की पेंशन सेवा केंद्र के कर्मचारी घर घर जाकर भी लोगो को घर घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र जारी करना स्टार्ट हो गया है!

csc jeevan praman pattr

इसके लिए अब आप अपने नज़दीकी CSC Jan Seva Kendra / Panchayat Sachivalay आदि से संपर्क करे!

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.