DBT Payment Status kaise Dekhen 2023
DBT Payment Status kaise Dekhen 2023 : दोस्तों अगर आपका सरकारी योजनाओ का पैसा जो डीबीटी के माध्यम से आपके बैंक खाते में भेजा जाता है उसे चेक करना चाहते है! या फिर आप यह पता करना चाहते है! की आपको सरकारी योजनाओ का पैसा मिला है! या नहीं या फिर पेंडिग में तो नहीं है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी प्रक्रिया बताने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा!
तो आपको बता की इसके लिए अब आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है! इसे आप अपने घर बैठे ही मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते है!
जैसा की आपको सभी को बता दें की अब सरकार सरकारी योजनाओ का पैसा डायरेक्ट बेनेफिसिअरी ट्रान्सफर के माध्यम से भेजा जाता है इसके माध्यम से अब पैसा इस लिए भेजा जाता है की यह पैसा अब सीधा लाभार्थी के खाते में पहुच सके और इससे कही भी उसको रोक नहीं पायेगे और सीधे लाभार्थी को फायदा होगा
DBT पेमेंट क्या है
डीबीटी का पूरा नाम Direct Beneficiary Transfer है! यह सरकारी योजनाओ का पैसा भेजने के लिए के लिए सरकार के द्वारा वेबसाइट सुरु की गयी थी! और अब सरकारी योजना का पैसा सीधे इसी के माध्यम से भेजा जाता है! जिससे सभी लाभार्थियों को एक साथ पैसा भेजा जा सके! और पैसा पहुचने में कोई भी रूकावट नहीं होगी और न ही इसमें कोई फर्जीवाड़ा का काम हो पायेगा !
चेक DBT स्कीम बेनेफिट्स ऑनलाइन
देश भर में चल रही बहुत सी सरकारी योजनाएं जिनका फायदा लाभार्थियों को डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाता है! जैसे पीएम किसान सम्मन निधि योजना या फिर महात्मा गांधी नरेगा योजना या फिर योजनाओं की सब्सिडी जब डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाता में डाली जाती है! उनके अलावा भी बहुत से देश की योजनाएं हैं! जो डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों को फायदा पहुंचती है! अब इन सभी का पैसा चेक करने वाला आ चुका है!
How To Track DBT Payments
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको ट्रैक डीबीटी डिटेल पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने DBT Status Of Beneficiary and payment details का पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको केटेगरी में योजना का चयन करना होगा !
- इसके बाद आपको DBT स्टेटस पेमेंट पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको यहाँ पर अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर पर दर्ज करना होगा !
- इसके बाद आपको इसमें जो भी कैप्चा कोड सामने शो कर रहा है वह दर्ज करना होगा !
- अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट्स डिटेल्स खुल कर आ जाएगी !
- इसके बाद आपको लेटेस्ट पेमेंट देखने को मिल जायेगा !
- इस प्रकार से आप सभी लोग अपना स्टेटस घर बैठे ही मोबाइल से चेक कर सकते है !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety-in.in8.cdn-alpha.com/how-to-add-your-name-in-ayushman-list-2023/