DBT Enable Disable status check 2024
DBT Enable Disable status check 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर अब आपको DBT Enable Disable Status चेक करने के लिए बैंक जाने कि आवश्यकता नहीं है! इसमें घर बैठे आप DBT का स्टेटस चेक कर सकते है! जैसा की आप सभी को पता होगा की सरकारी योजनाओ का पैसा चाहे वह केंद्र की योजना हो या राज्य की सभी का पैसा अब DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है! की किस प्रकार से आपको इसमें अपना सतुस चेक करना होगा! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पड़ना होगा !
अगर आपके बैंक खाते से डीबीटी चालू नहीं होगी! तो आपको सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलेगा पैसा बैंक खाते में नहीं आयेगा! तो इस लिए आपको यह जरुरत चेक कर लेना होगा! की आपके बैंक खाते में DBT Enable है या नहीं यह सब आपको आपके फ़ोन के माध्यम से पता चल जायेगा !
DBT Status Online Kaise Dekhe 2024
NPCI Status Check करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए! और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए तभी आप NPCI स्टेटस चेक कर सकते है! स्टेटस चेक करने के लिए नीचे आपको आसानी से पता चल जायेगा !
DBT Enable Disable Status Check Process 2024
- सबसे पहले आपको NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- इसके बाद आपको इसके होम पेज पर जाना होगा !
- अब आपको होम पेज पर Consumer पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको अब भारत आधार सीडिंग इनेबल पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको new Tab में इस प्रकार से एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसके बाद आपको अपना यहाँ पर आधार नंबर दर्ज करना होगा !
- इसके बाद आपको Status Check पर क्लिक करना है !
- अब आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा !
- इसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना होगा !
- अब OTP वेरीफाई कराने के बाद आपके सामने इसका स्टेटस खुल कर आ जायेगा !
- अब आपके सामने आधार NPCI Status खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आप मैपिंग स्टेटस में अगर Active आ रहा है तो आपका DBT चालू हो जायेगा !
- अब आपको बैंक नाम दिख जायेगा इसमें आपका आधार कार्ड लिंक होगा !
- इस प्रकार से आप आधार सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते है !