Csc se stamp kaise banaye 2024
Csc se stamp kaise banaye 2024 Csc: दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप एक CSC VLE है! या फिर आपने अभी जल्द में ही अपना सीएससी केंद्र खोला है और अभी तक अपने अपने सेंटर के लिए कोई ऑफिसियल Center Stamp नहीं बनवाई है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यह बताने वाले है की कैसे आपको सीएससी से ई स्टाम्प निकालना और कैसे अप्लाई करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
E-Stamp क्या है 2024
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपको पता ही होगा की आज की तारिख में बहुत सी सरकारी योजनाये व सुविधाए जैसे – बिजली बिल जमा, पैन कार्ड, आधार संसोधन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि अनेको सेवाये CSC Center के माध्यम से लोगो को उपलब्ध करवाई जाती है! जिनका प्रमाण पत्र जारी करते समय आपको प्रमाण पत्र पर अपने CSC Center की official Stamp अर्थात मोहर और दस्तखत करने होते है! इसके आलावा भी यदि आपको कोई सरकारी प्रोजेक्ट मिलता है! या कोई लिखित कार्यवाही / पत्राचार आदि करना हो तो आपको अपने Center की मोहर लगाना आवश्यक होता है! इसके आलावा आपके सेण्टर से दिए गए किसी भी दस्तावेज /रसीद पर आपकी मोहर लगी होने से ग्राहक का और बिस्वास बढ़ता है! अतः आपके पास आपके CSC Center की मोहर होना अत्यंत आवश्यक है!
सीएससी से ई-स्टाम्प कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉग इन कर लेना है !
- अब यहाँ पर आपको सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है Affidevit ! CSC E-Stamp
- जैसे ही आप इसे सर्च करेगे तो आपके सामने इसका विकल्प आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आपको इसमें Click here के आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब यहाँ पर आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसमें आपको जो भी भाषा में लिखना है उसे सिलेक्ट कर लेना है !
- अब इसके बाद आपको Welcome To Labharthi DSC Portal में लॉग इन कर लेना है !
- इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर इस पेज में आपको Vle का नाम दिखाई देगा और इसमें कई सारे आप्शन भी होगे !
- अब अगर आपको नए स्टाम्प पेपर के लिए अप्लाई करना है तो उसके लिए आपको इसी पेज में ऊपर कार्नर में New Application का विकल्प मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने इसका दूसरा नया पेज खुल कर आ जायेगा ! यहाँ पर आपको जिस प्रकार का एफिडेविट बनाना है वैसा आपको विकल्प सिलेक्ट कर लेना होगा !
Birth Certificate के लिए एफिडेविट कैसे बनाये
- सबसे पहले आपको इसके होम पेज दिए गए विकल्प में से Birth के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके सामने इसका दूसरा नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर जिसका स्टाम्प पेपर बनाना है उस आप्शन करना होगा Male/femel को सिलेक्ट कर लेना है इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है !
- इसके बाद आपको जैसा स्टाम्प पेपर लेना है उस प्रकार के विकल्प को सिलेक्ट करेगे !
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसका आप स्टाम्प पेपर बना रहे है !
- उसके मोबाइल पर एक OTP जायेगा जिसे आपको इसमें दर्ज करना होगा ! इसके बाद आपको Apply Online के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने इसका दूसरा नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जिसका आप बनवा रहे है उसका नाम और उसके पिता का नाम आदि सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी !
- इसके बाद आपको इसका एक Reviw दिखायेगा अगर आपकी सभी जानकारी सही है तो उसे आपको सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार से आप ई-स्टाम्प बना सकते है और प्रिंट भी कर सकते है !