CSC Se Sabhi Vle Ko Dena Hoga Penalty Charge 2024
CSC Se Sabhi Vle Ko Dena Hoga Penalty Charge 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप एक सीएससी VLE है और कॉमन सर्विस संचालक है! तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खबर है जो हम आपको अभी इसमें बताने वाले है! की आप सभी को अपनी सीएससी आईडी की वार्षिक शुल्क 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक अपने सीएससी आईडी के वालेट से कटवाने होगे आपको बता दें! की सभी सीएससी VLE को ईमेल के माध्यम से इसका Notification भेज दिया गया है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत यहाँ बताने वाले है की किस प्रकार से आपको यह पैसे काटने है और क्या है इसकी पूरी जानकारी !
यहाँ पर आपको बता दें की जो आप सभी के ईमेल में MSG आया है! उसमे कुछ इस प्रकार से लिखा होगा! की प्रिय VLE आपको अवगत कराना है! की ई-डिस्ट्रिक्ट 3.0 परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार था! डीएसपी संस्था से हुए अनुबंध के शर्तानुसार प्रत्येक जन सेवा केंद्र से वार्षिक सेवा शुल्क 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के रूप में देना जरुरी है !
जिसके कारण में आपको सूचित किया जाता है! की लिए गए निर्णय के अनुसार आपको ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी के सापेक्ष कलेंडर 2024 के लिए न्यूनतम सेवा शुल्क 500 रुपये और इसके साथ ही जो भी इसका टैक्स है! उसका भुगतान आपको अपने सीएससी वॉलेट से करना होगा ! तो अगर आप चाहते है की आपकी सीएससी आईडी अनुबंधित न हो या बंद न हो तो आपको जल्द से जल्द यह काम कर लेना है अन्यथा बंद हो जाएगी !
सीएससी आईडी से कैसे ई-डिस्ट्रिक्ट का पेमेंट ऑनलाइन PAY करे
- सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट का पेमेंट ऑनलाइन पे करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आईडी पासवर्ड से CSC Digital Seva Portal पर लॉग इन करना होगा !
- अब आपके सामने सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का सर्विस आ जायेगा! इसमें आपको सर्विसेज वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे तो आपके स्क्रीन पर इसका दूसरा पेज आ जायेगा !
- अब इस पेज में आपको Search का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको यहाँ पर सर्च करना होगा E-District यह सर्च करने पर आपके सामने जो भी ई-डिस्ट्रिक्ट से जुडी सर्विसेज है! वह सभी आ जाएगी !
- इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना है !
- अब आपको यहाँ पर आप्शन दिखाई देगा इस प्रकार लिखा होगा ! ( E-District Registration CSC egov )!
- अब आपको इस पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने इसका पेज नया खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको इस पेज में मिलेगा Login With E-district उस पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपके सामने इसका पेज खुल कर आ जायेगा ! आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है आपके सामने इसका दूसरा पेज आयेगा! उसमे भी आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है !
- अब यह करने के बाद आपको सीधे पेमेंट pay ऑनलाइन वाले पर ले जाना है! वह पर आपको अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपना पेमेंट पे कर देना है !
- इस प्रकार से अपना ऑनलाइन पेमेंट काट सकते है और आपको इसकी रसीद भी मिल जाएगी !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/iibf-exam-apply-online-new-process-2024/