CSC Se LPG Gas EKYC Distributor Banana START 2024
CSC Se LPG Gas EKYC Distributor Banana START 2024 : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की अगर आप एक सीएससी VLE है तो आप सभी के लिए यह बहुत ही अच्छी अपडेट है सीएससी के माध्यम से गैस डिस्ट्रीब्यूटर बनाये जा रहे है! और अगर आप एक सीएससी वले है! और आप गैस डिस्ट्रीब्यूटर बनाना चाहते है! तो इसमें आपको किस प्रकार से ऑनलाइन सीएससी के माध्यम से आवेदन करना है और कौन से लगेगे जरुरी दस्तावेज होने चाहिए इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
आपको बता दें की डिस्ट्रीब्यूटर आईडी से आप लोगो का KYC कर सकते है! और गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! और लोगो को इसके माध्यम से नया कनेक्शन भी दिला सकते है! तो आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से पूरा प्रोसेस बतायेगे !
गैस डिस्ट्रीब्यूटर आईडी के ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले आपको सीएससी डिजिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है !
- अब यहाँ पर आपको अपने आईडी पासवर्ड से लॉग इन हो जाना है !
- अब यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ सर्च आइकन में आपको LPG Gas टाइप करने के बाद सर्च करना होगा !
- जैसे ही आप यह सर्च करेगे तो आपके सामने चार विकल्प आयेगे !
- अब यहाँ पर आपको सबसे लास्ट वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमे लिखा होगा Registration LPG Distribution Point उस पर आपको क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने इसका दूसरा पेज खुल कर आ जायेगा ! अब यहाँ पर आपको तीनो गैस एगेन्सी के नाम देखने को मिलेगे !
- अब यहाँ पर आपको गैस कन्केशन डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए LPG Services Through CSC ( digital Seva Connect ) पर क्लिक करना है !
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा ! यहाँ पर आपको आपकी सीएससी आईडी और यूजर आईडी आदि आ जाएगी जिसमे आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर आपको पूरी 6 सर्विस देखने को मिलेगी !
CSC के माध्यम से गैस डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने
- अब सबसे पहले आपको Gas Distributor के Proceed विकल्प पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब यहाँ पर फॉर्म को भरने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा के माध्यम से 1000 रुपये कटवाने होगे !
- इसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी !
- इसके बाद आपको जहाँ से जिस सीएससी के माध्यम से अपने आवेदन किया है उसका नाम और फोटो अपलोड करनी होगी !
- इसके बाद इसका एग्रीमेंट अपलोड करना होगा इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपका एक हफ्ते बाद MSG आ जायेगा !
- इस प्रकार से आप लोग इसमें आवेदन कर सकते है और Distributor बन सकते है !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/up-anganwadi-vacancy-online-form-2024-kaise-bhare/