CSC ID Registration 2023 ऐसे करे मुफ्त में ऑनलाइन आवेदन
CSC ID Registration 2023 ऐसे करे मुफ्त में ऑनलाइन आवेदन: दोस्तों यदि आप अपना स्वयं का कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) खोलना चाह रहे हैं! और आप जानना चाह रहे हैं की आप इस के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं! तो आप बिलकुल भी परेसान न हो! दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! आप CSC ID के लिए आवेदन कैसे कर सकतें हैं! CSC ID के लिए आवेदन करने की क्या योग्यता है! सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें की कॉमन सर्विस सेण्टर को हिंदी में जान सेवा केंद्र भी खा जाता है! इस का मुख्य काम गवर्नमेंट स्कीम्स को गांव और लोगों तक पहुंचाना है! CSC Center देश का कोई भी नागरिक ओपन कर सकता है! CSC Center खोलने से पहले आप को CSC ID लेनी होती है! जोकि आप को भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है! जिस के लिए आप को कुछ पेमेंट भी देना रहता है! लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन को CSC ID बिलकुल फ्री में दी जाती है!
तो दोस्तों यदि आप भी CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर के CSC Center खोल कर के अच्छा ख़ासा पैसा कमाना चाहते हैं! तो आप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहिये!
The facility provided through CSC
CSC (Common Service Center) भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई! एक प्रमुख अभियांत्रिकी प्रणाली है! जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों के साथ-साथ सार्वजनिक सेवाओं को उपलब्ध कराती है! CSC के माध्यम से नागरिकों को कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं! यहां कुछ प्रमुख सुविधाएं हैं जो CSC के माध्यम से प्रदान की जाती हैं:
डिजिटल सेवाएं
CSC द्वारा नागरिकों को विभिन्न डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, और ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा।
जन सुविधा केंद्र (CSC)
CSC के माध्यम से एक नगर सुविधा केंद्र स्थापित किया जाता है, जहां नागरिक विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर आप अपने दस्तावेज़, आवेदन पत्र और भुगतान को सक्रिय कर सकते हैं और सरकारी स्कीमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जन सुविधा केंद्र के द्वारा खाते में पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा भी दी जाती है! इसके अलावा Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity, Telephone जैसे बहुत सारे बिलों को भरने की सुविधा दी जाती है! साथ ही आप Airoplane की टिकेट, गैस आदि बहुत सारी सुविधाओं की बुकिंग दी जाती है!
Eligibility for opening CSC center
भारत में CSC (Common Service Center) केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित योग्यता की आवश्यकता होती है-
- आवेदक को 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए!
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की मांग की जाती है, जो कम से कम 10वीं कक्षा या समकक्ष पाठ्यक्रम का होना चाहिए!
- हालांकि, कुछ राज्यों में विशेष आवश्यकताएं हो सकती हैं, इसलिए अपने राज्य के दिशा-निर्देशों की जांच करना सलाहकारी है!
- आपके पास CSC केंद्र स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त स्थान या परिसर होना चाहिए!
- यह आपकी स्वामित्व में हो सकता है, किराये पर हो सकता है, या साझेदारी के आधार पर प्रदान किया जा सकता है!
- केंद्र में आवश्यक आधारसंगठन की आवश्यकता होती है!
- जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य सुविधाएं शामिल होनी चाहिए!
- जो सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक होती हैं!
- आवेदन करने के लिए आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान लिखना और पढ़ना आना चाहिए!
- इसके अलावा आवेदक को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए!
Important Documents For opening CSC center
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- CSC केंद्र के लिए जगह
- TEC Certificate
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar card
- PAN card
- email id
- mobile number
- bank account
- Address proof
- certificate of educational qualification
- Space for CSC Center
- TEC Certificate
- passport size photo
CSC ID Registration 2023 These people will get CSC ID for free
दोस्तों बता दें की गवर्नमेंट की तरफ से कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जिन को फ्री में CSC ID प्रदान की जाती है! समाज में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को CSC ID फ्री में दी जाती है! इसके अलावा Self Help Group की महिलाओं को भी CSC ID Free में दी जाती है! जिस से महिलाओं की भागीदारी बढ़ती है! महिलाओं का समाज में मान सम्मान बढ़ता है! महिलायें आत्मनिर्भर और सशक्त बनती हैं!
यह भी पढ़ें:Passport Big Update: सरकार देने जा रही है नयी और ख़ास सुविधा
CSC ID Registration 2023 how to apply online
- सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Apply के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो कर के आएंगे!
- यहां पर आप को New Registration के विकल्प को ओपन करना होगा!
- अब आप के सामने एक और नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को एप्लीकेशन टाइप को सेलेक्ट करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दाल कर के सब्मिट लकरना होगा!
- फिर आप को अपना OTP Verify करना होगा!
- अब आ[ के सामने एक फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आप को अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना होगा!
- इसके बाद आप को सब्मिट बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप को एक रसीद मिल जाएगी!
- इस रसीद को आप को सेव कर के रखना होगा!