CSC E-District ID Renewal Process 2024
CSC E-District ID Renewal Process 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप एक CSC VLE है! और आपके E-District का आईडी है! जिससे आप आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , खतौनी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि इस पोर्टल की सर्विस प्रयोग कर सकते है तो अब आपको कैलंडर वर्ष 2024 के लिए आपको अपनी E-district id को Renewal करना होगा! नहीं तो ई-डिस्ट्रिक्ट आईडी उपयोग करने में असुविधा हो सकती है ! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देने वाले है! की कैसे आपको अपनी आईडी को रिन्यूअल करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
CSC E-DISTRICT ID RENEWAL 2024
ई-डिस्ट्रिक्ट 3.0 परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार और डीएसपी संस्था से हुए अनुबंध को शर्तानुसार हर जन सेवा केंद्र से वार्षिक शुल्क लिया जाना है जिसका ईमेल आना शुरू हो गया है !
CSC E-DISTRICT ID RENEWAL Process
- सबसे पहले आपको Digital Seva Portal पोर्टल में लॉग इन कर लेना होगा !
- इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर CSC E-District ID Renewal करने का लिंक मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको !
- E-District Registration And Login Link-के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको Login With Digital Seva Connect के बटन पर क्लिक करना होगा !
- अब आपके सामने VLE Details खुल कर आ जाएगी !
- अब आपको यहाँ पर Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपके सामने VLE Registration Renewal का पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको फिर से प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा !
- फिर आपको नीचे PAY बटन पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको अपने CSC Wallet से पेमेंट करना होगा !
- अब आपको सीएससी वॉलेट पिन डालने के बाद आपको पेमेंट पे कर देना है अब Success हो जायेगा !
- इसके बाद आपको इस पर स्लिप को प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है !
- इस तरह से आप सीएससी District id renewal 2024 कर सकते है !
यह भी पढ़े : https://cscvlesociety.in/csc-enrollment-service-start-2024/