CSC Account Opening service Start 2024
CSC Account Opening service Start 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर आप एक CSC VLE है! और आप सीएससी से कस्टमर को लोन प्रोवाइड करना चाहते है और सीएससी के माध्यम से अकाउंट खोलना चाहते है! या आप फाइनेंस से जुड़े या जितने भी बैंकिंग है! उनसे जुड़े काम करना चाहते है तो आज हम आप सभी को सी आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देने वाले है! की किस प्रकार से आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
आपको बता दें! की 2024 सीएससी में एक और सर्विस को लाइव कर दिया गया है! जिसमे काफी सारे लोन है और EMI कलेक्शन है! और क्रेडिट कार्ड की सुविधा है! और अगर आप काम करते है यहाँ पर तो आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ! इसकी लिमिट यहाँ पर लगभग 30 हजार रखी गयी है!
CSC Me Account Opening Ki Service kaise Milegi
- सबसे पहले आपको अपने सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल में अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन हो जाना है !
- अब डिजिटल सेवा पोर्टल के अंदर डैशबोर्ड का आप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जायेगा !
- अब आपको यहाँ पर सर्च का आइकन मिलेगा जिसमे आपको लोन सर्च कर लेना है !
- अब आपके सामने इसमें काफी सारे आप्शन मिलेगे जिसमे से आपको एक विकल्प मिलेगा! लोन बजाज सीएससी का उस पर आपको क्लिक कर लेना है !
- अब आपके सामने इसका एक नया पेज आ जायेगा इसमें उन्ही लोगो को इसकी सुविधा दी जाएगी! जिनके पास सीएससी आईडी है बैंक बीसी है ! यहाँ जिन्होंने बैंक मित्र में रजिस्ट्रेशन कर रखा है !
- अब आपको इस नए पेज में दो बैंक देखने को मिलेगी जिसमे आपको Axis bank gov.in , HDFC , इसके अलावा अन्य भी बैंक है जिसे आप आगे जान सकते है !
- इस पेज में आपको पहले ही एक आप्शन मिलेगा लोन का उस पर आपको क्लिक कर देना है !
- इसमें आपको जो भी लोन लेना है उस आप सिलेक्ट कर सकते है बहुत सारे लोन प्रोवाइड किये गए है !
- जैसे आपको बता दें की अगर आप एग्रीकल्चर वाला लोन लेना है चाहते है तो आपको उस पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको सीधे दुसरे पेज पर ले जायेगा यहाँ पर आपको जिस बैंक से अप्लाई करना है उस वाले बटन पर क्लिक करेगे !
EMI Collection Process
- जैसे ही आप ईएमआई कलेक्शन के बटन पर क्लिक करते है! तो आपके सामने इसका नया पेज खुल कर आ जायेगा !
- इसमें आपको इसकी ब्रांड का नाम बताया गया है! और पे EMI का बताया गया है! यहाँ से आप बड़ी ही आसानी से अपनी EMI पेमेंट कर सकते है !
- इसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड भी प्रयोग कर सकते है यहाँ पर आपको तीन क्रेडिट कार्ड मिलेगे Axis Bank , HDFC , LIC Cards इनमे से आप किसी भी कार्ड का प्रयोग कर सकते है !
- इसमें आप कस्टमर का खाता भी खोल सकते है ओ भी दोनों तरह के अकाउंट ओपन कर सकते है !
- और विडिओ अकाउंट आपका तुरंत शुरू कर दिया जाता है !
- इसमें आपको खाता खोलने का 500 रूपया दिया जायेगा इसका स्टेप भी बहुत ही आसान है !
- आपको HDFC बैंक में काफी सारे खाते मिलेगे देखने के लिए जिनमे से जो भी खाता खोलना चाहते है खोल सकते है !
- इस प्रकार से आप इसमें अपना खाता खोल सकते है !
यह भी पढ़े : Sauchalay Online Registration 2024 | Free Sauchalay online apply | शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू 2024 |