Csc Aadhar Center Registration 2024
Csc Aadhar Center Registration 2024 : दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! की आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड का काम करने वाले सीएससी संचालको के लिए नयी अपडेट आ गयी है! अब आपको आधार कार्ड का काम करने के लिए आधार कार्ड यूसीएल सोफ्ट्वेयर डाउनलोड करना होगा !और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने वाले है! की कैसे आवेदन करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अत तक पढना होगा !
CSC UCL क्या है
CSC UCL एक आधार डेमोग्राफिक अपडेट सोफ्टवेयर है! इस UCL सॉफ्टवेयर में फिंगरप्रिंट लगाने से ही आधार कार्ड से सबंधित हमारा काम पूरा होता इसके लिए हमे किसी OTP की आवश्यकता भी नहीं होती है! आप इस सोफ्टवेयर की मदद से अपने फिंगरप्रिंट का उपयोग करके बिना किसी ओटीपी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है !
CSC UCL सोफ्टवेयर विशेष रूप से उन लोगो के लिए उपयोगी है! जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है ऐसे में कोई भी अपडेट करने के दौरान उनके आधार कार्ड पर कोई भी OTP नहीं आता है! जिसकी वजह से आधार कार्ड में कोई भी अपडेट नहीं कर पाते है! लेकिन सीएससी यूसीएल सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बिना किसी मोबाइल नंबर और और ओटीपी के आप अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है !
Aadhar Center Registration 2024 के लिए आवश्यक लाइसेंस
अगर आधार सेण्टर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी! अगर आप इसे सेंटर को लेना चाहते है तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकरी देंगे !
- आवेदक को आधार सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी !
- जिसके लिए आपको टेस्ट देना होगा आवेदक के पास UIDAI परीक्षा पास करने की सर्टिफिकेट होनी चाहिए !
- इसके बाद आवेदक को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर ( CSC ) में आवेदन करना होगा !
आधार सेंटर आवेदन करने के लिए योग्यता
- आवेदन करने वाले आवेदक के पास 10वीं या 12 पास होनी आवश्यक है !
- आवेदक के पास CSC सेण्टर और बीसी कोड होना आवश्यक है !
- आवेदक के पास कम्पुटर की जानकारी होनी चाहिए !
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड !
- आवेदक का पैन कार्ड !
- दसवी पास मार्कशीट !
- CSC Id सीएससी आईडी!
- BC Id!
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट!
- जाति प्रमाण पत्र!
- बैंक खाता!
- पासपोर्ट साइज फोटो!
- ईमेल आईडी!
- मोबाइल नंबर!
- NSEIT Certificate!
How to Apply Aadhar Center Registration 2024
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डिजिटल सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा जो की इस प्रकार से होगा !
- होम पेज पर ही आपको लॉग इन का पेज मिलेगा जहाँ पर अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉग इन करना होगा !
- अब लॉग इन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा! जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरनी होगी !
- और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म आपके District मैनेजेर के पास चला जाता है !
- District मैनेजर आपकी फॉर्म की Verfication पूरा करती है!
- अगर आप सही पाए जाते हैं तो आपका Aadhar Center Registration को अपलोड किया जाता है!
- अगर कोई गलती पाई जाती है तो आपका सेंटर को रिजेक्ट किया जाता है! और उसका कारण आपको बता दिया जाता है अतः आप इस प्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं!