अगर नहीं है कोई भी प्रूफ तो भी बना सकते है आधार कार्ड
Bina Janam Praman Patra Ke Adhar Card Kaise Banwaye : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! की आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने उन लोगो के लिए राहत के बहुत ही बड़ी खबर दी है! और यह बहुत जरुरी खबर है! अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं ही तब भी आप लोग बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है! की कैसे आपको बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड बनाना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !
अगर आप लोग डाक्यूमेंट्स न होने की वजह से अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे है! तो आधार कार्ड की वेबसाइट ने ऐसे लोगो के लिए बहुत राहत वाली खबर दी है! और कहा है की ये लोग संसद विधायक की मदद से आधार कार्ड बनवा सकते है! बनवा सकते हैं.! कई लोगों इन स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत जरूरी डॉक्युमेंट्स नहीं होने की वजह से आधार के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे! इसी को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने यह सकुर्लर जारी किया है!
इन दोनों तरीके से कर सकते आधार कार्ड के लिए आवेदन
आधार कार्ड बनवाने का प्रमुख तरीका दस्तावेज है! जिसमे पहचान पत्र आवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र की आवस्यकता होती है! हालांकि अगर आप किसी भी व्यक्ति के पास इनमे से कोई भी अगर दस्तावेज़ नहीं है! तो भी ओ आधार के लिए आवेदन कर सकते है! इसके लिए दो तरीके है! पहला तो यह की परिवार का मुखिया या किसी अन्य इंट्रोड्यूसर की मदद से!
बता दें! कि कई जरूरी डॉक्युमेंट्स न होने की वजह से कई लोग अपना आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पा रह थे! खासकर, स्कूलों में एडमिशन के पहले सभी अभिभावकों के लिए जरूरी है! कि वो अपने बच्चे का आधार जरूर बनवा लें! बच्चों के एडमिशन के वक्त आधार की जरूरत पड़ेगी!
5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कैसे बनवाएं
भारत में आधार कार्ड एक व्यक्ति की पहचान के रूप में प्रयोग होता है! और यह सभी उम्र के लोगों के लिए अनिवार्य है! लेकिन, 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है!
यह भी पढ़े : Ayushman Card Banane Ke Liye Lagaye Gay Camp 2023 : जिनका नहीं बना है आयुष्मान कार्ड वह जल्द ही बनवा सकते है
यहां 5 साल से कम उम्र के बच्चे के आधार कार्ड बनवाने के लिए आम प्रक्रिया दी गई है:
- आवेदन भरें: आपको निकटतम आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन भरना होगा! आवेदन फॉर्म आपको केंद्र में उपलब्ध होगा या आप इसे आधार वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं!
- आधार विवरण भरें: आवेदन फॉर्म में आधार विवरण जैसे बच्चे का नाम, जन्म तिथि, पिता/मां का नाम, पता आदि भरें!
- डॉक्यूमेंट्स जमा करें: आपको जन्म प्रमाण पत्र, वालिद प्रमाण पत्र, और बच्चे की फोटो जमा करना होगा!
- फोटो और बायोमैट्रिक्स लें: आपके बच्चे की फोटो और बायोमैट्रिक्स जैसे की उंगली की नकल (fingerprints) और आंखों का स्कैन लिया जाएगा!
- आधार कार्ड प्राप्ति: कार्ड बनने के बाद, आपको आधार कार्ड का स्टेटस आधार वेबसाइट पर चेक करना चाहिए! और फिर केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं!
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाये
भारतीय नागरिकता के लिए आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होता है! लेकिन कई स्थितियों में यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है! तो भी आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! आपको अन्य विभागों और वेबसाइटों पर आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है। निम्नलिखित कदमों का पालन करें:
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof): आपको किसी भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जैसे ग्राम पंचायत, नगर पालिका, या नगर निगम, आदि से निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा!
- आधार विवरण फॉर्म (Aadhaar Enrolment Form): आपको नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार विवरण फॉर्म भरना होगा! आपको यह फॉर्म वहां से मिलेगा और आपको इसे भरकर आवेदन करना होगा!
- आधार केंद्र जाएं (Visit Aadhaar Center): निकटतम आधार केंद्र (Aadhaar Center) जाएं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करें! आपको यहां पर फोटो, उंगली की नकल, और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी!
- फोटो और उंगली की नकल (Photo and Fingerprints): आपको अपनी फोटो और उंगली की नकल प्रस्तुत करनी होगी! जो कि आधार कार्ड में शामिल की जाएगी!
- आधार कार्ड अपडेट करें (Update Aadhaar कार्ड ): जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, Bina Janam Praman Patra Ke Adhar Card Kaise Banwaye!आपको आधार कार्ड में इस जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जाना होगा!
जन्म प्रमाण पत्र kaha se बनवाए , csc se Birth Certificate कब तक बनेगा , Birth Certificate Kaise Banaye , Birth Certificate Banwane Ke Liye Important Dastavej .