Bina Aadhaar Number Ke Aadhaar Card Kaise Nikale बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त करें

Dheeraj Tiwari

Bina Aadhaar Number Ke Aadhaar Card Kaise Nikale

Bina Aadhaar Number Ke Aadhaar Card Kaise Nikale,khoya hua aadhar card kaise nikale,aadhar card kho gaya hai kaise nikale,aadhar card kho gaya aadhar number pata kaise kare,naam se aadhar card kaise nikale,aadhar card,aadhar card kaise nikale,bina aadhar number ke aadhar card kaise nikale,aadhar card kho gaya hai kaise nikale bina mobile number,aadhar card se paisa kaise nikale,khoya hua aadhar card kaise nikale bina mobile number ke,lost aadhar card kaise nikale: अगर आपका आधार कार्ड बना है! लेकिन आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है! और आप अपना आधार कार्ड बिना आधार कार्ड नंबर के डाउनलोड करना चाहते है!

Bina Aadhaar Number Ke Aadhaar Card Kaise Nikale बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त करें

तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि हम यहाँ पर आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से आधार कार्ड नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकालें!

बिना आधार नंबर के खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकालें

  • सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ”Aadhaar Services” सेक्शन पर क्लिक करें! और फिर ‘Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID’ ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने ‘My Aadhaar’ पोर्टल में ‘Retrieve EID/ आधार नंबर का पेज खुलकर आ जाएगा! इस पेज पर आपको आधार नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
  • इसके बाद अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें! जो आपके आधार कार्ड से लिंक है!
  • अब आप यहाँ दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे! तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! इस OTP को यहाँ से इस पेज में दर्ज करके Submit कर देना है!
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सरकारी संस्था UIDAI ने एक मैसेज सेंड किया है! जिसमे आपके आधार नंबर होंगे!

  • अब आप UIDAI संस्था के Online Portal का होम पेज को फिर से ओपन करें! और इस बार Get Aadhaar Section में ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • और फिर My Aadhaar पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे फिर से डाउनलोड आधार ऑप्शन को सेलेक्ट करें!
  • अब आप ‘Aadhaar Number’ ऑप्शन सेलेक्ट करके अपने आधार नंबर (जो मैसेज में प्राप्त हुए) और कैप्चा कोड दर्ज करें!
  • फिर आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे! तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! इस OTP को यहाँ इस पेज में दर्ज करके सीधा ‘Verify & Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • जैसे ही आप Verify और Download पर क्लिक करेंगे! तो आपके फोन में आपके आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित PDF File डाउनलोड हो जाएगी!
  • इसलिए इस PDF File को ओपन करने के लिए हमारे नाम और जन्म तिथि को पासवर्ड के रूप में लगाना पड़ेगा!
  • आपके आधार कार्ड पर आपका नाम और जन्मतिथि लिखी हुई है! उस नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी ABCD में लिखे! और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्मसाल लिखे और फिर Submit पर जैसे ही क्लिक करेंगे! तो आपके फोन में आपके आधार कार्ड की PDF File खुलकर आ जाएगा!

यह भी देखें: https://cscvlesociety-in.in8.cdn-alpha.com/aadhaar-card-me-mobile-number-kaise-change-kare/

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.