Baal Adhaar Card Online Registration Kaise Kare : अब बच्चो का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए जाने यहाँ से नया तरीका

Pratiksha Yadav

Baal Adhaar Card Online Registration Kaise Kare , baal adhaar card kaha se banwaye jate hai, baal adhaar card banwane ke liye Important Document kya lagege

Baal Adhaar Card Online Registration Kaise Kare : भारत में आधार कार्ड एक पहचान पत्र का काम करता है! जो हर राज्य के व्यक्ति और महिला बच्चे सभी के लिए अनिवार्य है! सरकार ने 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चो के लिए भी इसे अनिवार्य कर दिया है! UIDAI ने बच्चो का आधार कार्ड बनाने और इस योजना के प्रति सभी जागरूक को करने के लिए आधार कार्ड की घोषणा की गयी है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है! की किस प्रकार से आपको बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है !

बाल आधार कार्ड,

आधार कार्ड की एक छोटी सी संस्करण होती है! जो बच्चों के लिए जारी किया जाता है! आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है! और यह एक व्यक्ति की पहचान के रूप में काम करता है! बच्चों के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो सकता है! क्योंकि इसका उपयोग विभिन्न सरकारी और अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है!

बाल आधार कार्ड को बच्चे की जन्म तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के साथ जारी किया जाता है! यह आधार कार्ड की तरह एक यूनिक 12-अंकीय आईडी नंबर के साथ आता है! जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के लिए किया जा सकता है! जैसे कि शिक्षा सब्सिडी, वैक्सीनेशन प्रोग्राम, और अन्य सरकारी लाभों के लिए!

बाल आधार कार्ड को बच्चे के नाम पर जारी किया जाता है! लेकिन जब वह बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है! तो उसका आधार कार्ड में उसका फोटो और अन्य विवरण अपडेट किया जा सकता है! इसके बाद, वह वयस्क आधार कार्ड का उपयोग कर सकता है!

इसे पाने के लिए बच्चे के अभिभावकों को आधार केंद्र में जरूरी दस्तावेज़ और जानकारी प्रदान करनी होती है! बच्चे के बाल आधार कार्ड की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़ की जानकारी आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है!

Baal Adhaar Card Online Registration Kaise Kare : अब बच्चो का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए जाने यहाँ से नया तरीका

आधार कार्ड के लिए दस्तावेज और पात्रता 

  • बच्चा भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • बालक की आयु 5 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए !
  • बच्च का जन्म प्रमाण पत्र !
  • बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड अनिवार्य है !
  • मोबाइल नंबर !
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • आवेदक का स्थाई पता !
यह भी पढ़े : CSC Adhar Work Start Online 2023 : आधार सेंटर के लिए यहाँ से करे रजिस्ट्रेशन

बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Unique Identification Authority Of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वह पर आपको इस लिंक को ओपन करना होगा !
  • अब होम आपके सामने इसका खुल कर आ जायेगा यहाँ पर आपको Get Adhaar का आप्शन दिखेगा जिसमे आपको Book An Appointment के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा! आपको अब इस पेज पर अपने जिले और राज्य के नाम का चयन करना होगा! और फिर अपने नजदीकी आधार केंद्र का चयन करके अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी!
  • अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके तारीख बुक करनी होगी!
  • अब बुक किए गए तारीख पर आपको अपने बच्चे को आधार केंद्र ले जाना होगा! वहां पर आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बना दिया जाएगा!
  • 5 साल की आयु के बाद कार्ड अपडेट करने के लिए माता पिता बायोमेट्रिक स्कैन की जरूरत नहीं होगी! बच्चे को 5 वर्ष की आयु के बाद आधार केंद्र जा कर रेटिना स्कैन, उंगलियों के फिंगरप्रिंट और फोटो जमा करना होगा!

बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

  • एक बार कार्ड बन जाने के बाद इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है! इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जायेगे !
  • पोर्टल पर जाने के बाद अब आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा! यहाँ पर आपको गेट आधार के विकल्प पर जाकर डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करेगे !
  • डाउनलोड अधर के लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा! यहाँ पर आपको एनरोलमेंट उम्बेर या वर्चुअल आईडी की जानकारी दर्ज करनी होगी !
  • अब आपको बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होगा और सSent OTP के विकल्प पर क्लिक करेगे !
  • अब आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल पर एक OTP कोड आयेगा! जिसे आपको इंटर the OTP के बॉक्स में भर देना होगा! अब आपके सामने बाल आधार कार्ड की साड़ी जानकारी आ जाएगी! जिसको आप लोग डाउनलोड कर सकते है! और इसकी पीडीऍफ़ भी डाउनलोड करके रख सकते है !

About the author

Pratiksha Yadav, a prolific author, delves into the realm of CSCs, dissecting their role in delivering government services to rural India. Through insightful analyses, she evaluates the efficacy of various government schemes, advocating for transparency and citizen-centric approaches. Pratiksha's writings serve as a beacon, advocating for inclusive development and digital empowerment in marginalized communities.