Aayushman card mein photo online Kaise change Karen , Can we make आयुष्मान card online , how do I get my हेल्थ card online , how do I check my Ayushman card online, online Health card Kaise banaen , हेल्थ card online apply kaise karen , Aayushman card kahan se banvaen , Abha card banvane ke! liye kaun se lagenge dastave ,j आयुष्मान card ki PDF kaise karen , download आयुष्मान कार्ड golden card mein kya Antar hai , Ayushman card ki official website kya hai , Health card online apply official website , आयुष्मान card online apply Uttar Pradesh registration kaise karen.
Ayushman Card Photo Change Online : दोस्तों जैसा की हम आप सभी को बता दें! कि आप अपने आयुष्मान कार्ड में खुद से फोटो बदल सकते हैं! आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं! हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान कार्ड योजना में पोर्टल लॉन्च किया गया है! और इसने आयुष्मान पोर्टल पर नया आयुष्मान कार्ड बनाना केवाईसी करना अपडेट करना कलेक्शन करना मोबाइल नंबर अपडेट करना !आज सभी काम अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं!
यानी अब आपको हॉस्पिटल या जनसेवा केंद्र या सीएससी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! इससे आपका समय तथा पैसा बचेगा और आपको परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं! कि कैसे आपको ऑनलाइन फोटो चेंज करना है! घर बैठे इससे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा !
आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लिए चलाई गई योजना है! इसमें रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! जिसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं! एक आभा कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़ सकते जा सकते हैं! आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सभी सरकारी आयुष्मान कार्ड आर्थिक रूप से! कमजोर वर्ग के परिवार के लिए चलाई गई योजना है! इसमें रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! जिसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं! एक आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़ सकते जा सकते हैं! आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सभी सरकारी तथा नीचे सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकते हैं!
उत्तर प्रदेश आयुष्मान योजना नया पोर्टल लॉन्च 2023
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए पहचाने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई है! इस योजना का अब तक तीसरा संस्करण आयुष्मान 30 को 17 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है! इससे पहले एक नया पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है इसका लाभ डायरेक्ट आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है! इसके जारी किए गए नए पोर्टल पर सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगे! आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर उठाएगी ! तो हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के नए पोर्टल पर उपलब्ध पुरी जानकारी बताने वाले हैं!
Aayushman card Yojana ke naye portal पर उपलब्ध सेवाएं
सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी की बात है! कि अब उनका समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होने से बचेगा क्योंकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान योजना में नया पोर्टल लॉन्च किया गया है! इसमें निम्न सेवाएं शामिल की गई है! इसका सीधा लाभ गरीबोंरेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाला है! जो सेवाएं हम आपको भी नीचे बताने वाले हैं!
- नया आयुष्मान कार्ड बनाना!
- आयुष्मान कार्ड केवाईसी करना!
- आधार लिंक करना!
- परिवार के सदस्यों को जोड़ना!
- आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलना!
- आयुष्मान कार्ड करेक्शन करना!
- मोबाइल नंबर बदलना जोड़ना!
- आयुष्मान कार्ड पर पता बदलना!
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना अपडेट स्टेटस देखना!
- आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी बनाना!
यह भी पढ़े : CSC Se Janm Praman Patra kaise Banwaye 2023 : अब सीएससी से बनवा सकते 2 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र
Aayushman card mein photo change kaise karen
दोस्तों सभी आयुष्मान कार्ड के प्ले यह बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है! कि वह आयुष्मान कार्ड से सभी कार्य अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं! और सबसे खास बात यह है! कि इसमें उनका कोई भी पैसा खर्च नहीं होगा! यह प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री कराई जा रही है! जिससे सभी लोगों को तक इसका लाभ पूछा जा सके इसमें उपलब्ध सेवाओं के बारे में ऊपर पोस्ट में हमने आपको बता दिया है!
- सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वेबसाइट का होम पेज ओपन कर लेना होगा!
- होम पेज में बेनिफिशियरी पर क्लिक करके मोबाइल नंबर इंटर कर वेरीफाई पर क्लिक कर लेना होगा!
- ए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी जिसे बॉक्स में इंटर करके लोगों पर क्लिक!
- इसके बाद नहीं पेज में राज्य! योजना जिले का चयन कर लेना! और सर्च बाय पर क्लिक करके किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है! और इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है!
- अब सच करने पर फैमिली डिटेल्स खुल जाएगी! जिसमें डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है! और आधार नंबर इंटर करके आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है!
-
कार्ड पर जुड़े सभी सदस्यों की डिटेल्स ओपन हो जाएगी जिसमें किसी एक सेलेक्ट कर लेना है!
- जिसके बाद आधार ओटीपी पर टिक करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है!
- अब आयुष्मान कार्ड अपडेट करने वाली डीटेल्स खुलकर ए जाएगी
- जिसमें लाभार्थी की फोटो दिखेगी! पास में कैप्चर फोटो पर क्लिक करके अपना न्यू पिक्चर लाइव फोटो पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है!
- इस प्रकार से आप समीर बटन पर क्लिक कर देंगे! इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा उसमें आपका फॉर्म कंप्लीटेड हो जाएगा!
- इस प्रकार से आप सभी लोग आयुष्मान कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं! और भी कई सारी जानकारियां हैं जिन्हें अपडेट कर सकते हैं!
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलने के बारे में बताया गया है! जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर अच्छे से प्रधान कर दिए हम उम्मीद करते हैं! कि आपको मेरे द्वारा प्रदान की गई पूरी जानकारी अच्छे से समझामें आ गई होगी! इससे आप सभी लोग घर बैठे अपने समाज कार्ड में फोटो नाम पता कुछ भी चेंज करना हो चेंज कर सकते हैं! इससे आपको पैसे की बचत होगी फ्री में सब कर सकते हैं!